पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित दो जिलों में बुधवारको बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल पटना और गया जिला में बहुत घना कोहरा छाए रहने तथा भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
मौसम विभाग घना कोहरा छाए रहने के पूर्वानुमान के अनुसार धूप नहीं निकलने से पटनावासियों के लिए कठिनाई भरा दिन रहने के साथ प्रदेश के अन्य भागों में अधिकतम तापमान में गिरवाट रिकार्ड की गयी. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान कल के 13.2 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि अधिकतम तापमान कल के 21.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज घटकर 16.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
प्रदेश के अन्य प्रमुख जिलों गया, भागलपुर और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान क्रमश: 13.3, 16.6 और 14.1 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ इन जिलों में अधिकतम तापमान क्रमश: 19.0, 19.7 और 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में मौसम के शुष्क रहने के साथ भागलपुर जिला के सबौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम पूर्वानुमान में कल प्रदेश में न्यूनतम तापमान के 10 से 13 के बीच तथा अधिकतम तापमान के 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.