13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350वें प्रकाश उत्सव को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी ने दिये 100 करोड़ : मंगल पांडेय

पटना: बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सौ करोड़ रुपया दिया है. आयोजन के विविध आयामों को अंतिम रूप देने में प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी स्वयं दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा […]

पटना: बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सौ करोड़ रुपया दिया है. आयोजन के विविध आयामों को अंतिम रूप देने में प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी स्वयं दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सौ करोड़ रुपये के अलावा प्रधानमंत्री के निदेश पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिसके तहत पटना साहिब के सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

मंगलपांडेय ने कहा कि 20 करोड़ के खर्च से गुरु जी के जन्मस्थल तख्त श्री हरिमंदिर जी के आस पास की सड़कों व गलियों का निर्माण कराया गया है. तख्त श्री हरिमंदिर जी के अलावा गुरुजी के जीवन से संबंधित गुरुद्वारा बाललीला, गुरुद्वारा गुरू का बाग, गुरुद्वारा गायघाट, गुरुद्वारा कंगन घाट और गुरु द्वारा हांडी साहेब (दानापुर) के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गयी है. रेलवे की ओर से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के अलावा, पटना जंकशन, पाटलिपुत्र जंकशन, गुलजारबाग के सौन्दर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है. पटना घाट स्टेशन का नवनिर्माण कर रेलगाड़ियां चलने लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें