एसडीओ ने शराबबंदी में लोगों से मांगा सहयोग
मसौढ़ी : सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन ने तारेगना मुसहरी में लोगों से इसे लागू करने में सहयोग की अपील की. मौके पर एसडीओ आनंद शर्मा ने कहा कि यहां के लोग संकल्प करें कि वे न तो शराब बनायेंगे, न उसे […]
मसौढ़ी : सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन ने तारेगना मुसहरी में लोगों से इसे लागू करने में सहयोग की अपील की.
मौके पर एसडीओ आनंद शर्मा ने कहा कि यहां के लोग संकल्प करें कि वे न तो शराब बनायेंगे, न उसे बेचेंगे और न ही उसका सेवन करेंगे . एसडीओ ने शराबबंदी का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी इसके उल्लघंन की खबर मिले, वे तुरंत इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दें. मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला पार्षद विजय कुमार, वार्ड सदस्य पालटन सिंह, खुशबू रानी आदि मौजूद थे .
तीन शराबियों की मेडिकल जांच : बाढ़. तीन शराबियों को बाढ़ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान भेटगांव रोड में पकड़ा. इनमें जमुई निवासी अम्पी, भेटगांव निवासी राजेश तथा वंशमनी को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजा. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तीनों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
ट्रेन की बोगी से दो बोतल शराब बरामद : दानापुर . पाटलिपुत्र जंकशन जीआरपी ने मंगलवार की शाम में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन संख्या 15202 की बाेगी से लवारिस हालत में बैग से दो बोतल विदेशी शराब बरामद की है.
जीआरपी प्रभारी दिलीप झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस से यह बरामदगी हुई है.अर्धनिर्मित चार सौ लीटर शराब पुलिस ने की बरबाद : मनेर. मगंलवार को एसएसपी के निर्देश पर मनेर पुलिस की टीम ने लोदीपुर मुसहरी में छापेमारी कर अर्धनिर्मित करीब चार सौ लीटर शराब को बहा दिया. वहीं, पुलिस को आते देख कर शराब कारोबारी फरार हो गये. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, गैलेन, ड्राम आदि बरामद कर थाने ले गयी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राजीव रंजन, सब इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.