पौष खरमास मेले में नेपाल से पुनपुन आये लोग

मसौढ़ी :अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास पितृपक्ष मेले के 11 वें दिन मंगलवार को पुनपुन नदी घाट पर पिंडदानियों का हुजूम उमड़ पड़ा .स्थिति ऐसी हो गयी थी कि नदी घाट पर श्रद्धालुओं के आगे जगह छोटी पड़ गयी. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग नदी में स्नान कर अपने पितरों को पहला पिंडदान किया और फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 6:37 AM
मसौढ़ी :अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास पितृपक्ष मेले के 11 वें दिन मंगलवार को पुनपुन नदी घाट पर पिंडदानियों का हुजूम उमड़ पड़ा .स्थिति ऐसी हो गयी थी कि नदी घाट पर श्रद्धालुओं के आगे जगह छोटी पड़ गयी.
कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग नदी में स्नान कर अपने पितरों को पहला पिंडदान किया और फिर दूसरे और अंतिम पिंडदान के लिए गया के लिए प्रस्थान कर गये. मंगलवार को पुनपुन में पिंडदान करनेवालों में अधिक संख्या नेपाल से आये श्रद्धालुओं की थी . इनमें बहादुर कुंवर,सदन सिला,हेमराज वास्तरेला, बसंत ठकाल, बृहस्पति आचार्य यहां की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे.
मेला परिसर है सीसीटीवी की जद में : पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास पितृपक्ष मेला का पूरा हिस्सा सीसीटीवी की जद में है. इसका अलावा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है .
साफ-सफाई के अलावा हर व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गयी है. मेला आयोजन समिति के मधुसूदन कुमार, विनोद कुमार व उदय कुमार के अलावा पंडा समिति के सुदामा पांडेय ने इसके लिए जिलाधिकारी संजय अग्रवाल व अनुमंडल पदाधिकारी आनंद शर्मा के प्रति आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version