पुराने नोट जमा करनेवाले अब भी पहुंच रहे हैं बैंक

अब िसर्फ तीन दिन ही शेष पटना : बैंक शाखाओं में मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज हुआ. सोमवार की तुलना में आज काफी कम भीड़ देखी गयी. बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभी पुराने नोट जमा करनेवाले लोग बैंक में कुछ अधिक संख्या में आ रहे हैं. क्योंकि, पुराने नोट जमा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 6:41 AM
अब िसर्फ तीन दिन ही शेष
पटना : बैंक शाखाओं में मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज हुआ. सोमवार की तुलना में आज काफी कम भीड़ देखी गयी. बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभी पुराने नोट जमा करनेवाले लोग बैंक में कुछ अधिक संख्या में आ रहे हैं.
क्योंकि, पुराने नोट जमा करने के लिए अब शेष दिन बचे है. इस कारण जिन लोगों ने पुराने नोट अब तक अपने खातों में जमा नहीं कर पाये थे. वहीं लोग आ रहे हैं. 29 और 30 दिसंबर को अचानक भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. हो सकता है कि इन दो दिनों के लिए विशेष काउंटर और अतिरिक्त समय तक बैंक खोलना पड़े. बोरिंग रोड स्थित स्टेट बैंक के श्रीकृष्णापुरी शाखा में 12 बजे 30 लोग अपने-अपने काम पूरा करने में लगे थे. कहीं कोई अफरा-तफरी नहीं थी, लोग कुरसी पर बैठ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि, लोगों को टोकन दिया जा रहा है. नोट जमा करनेवाले काउंटर पर दो लोग खड़े थे.
कुछ लोग अपने खाते को अपडेट करने आये थे, तो कुछ पैसा निकालने आये थे.डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में 15 -20 लोग देखे गये. बैंक शाखा प्रबंधक ने कहा कि आज तो सामान्य दिनों से भी कम भीड़ है. जिन लोगों के पास पुराने नोट थे, वे लोग पुराने नोट अपने खातों में लगभग जमा कर चुके हैं. 30 दिसंबर को कुछ भीड़ जुट सकती है. वहीं, स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में सोमवार की अपेक्षा काफी कम संख्या में लोग देखे गये. मौर्या होटल परिसर स्थित भारतीय महिला बैंक में दो बजे महज चार लोग मौजूद थे.
नोटबंदी का 50वां िदन आज, पर अब भी लाइन
भारतीय रिजर्व बैंक में मंगलवार को भी लोगों को लंबी लाइन देर शाम तक लगी रही. इसके कारण 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने आनेवालों को घंटों इंतजार करना पड़ा. नोट बदलनेवालों को दस और पांच रुपये के केवल सिक्के दिये जा रहे थे. इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा था.
मिली जानकारी के अनुसार आज भी पुराने नोट बदलने के लिए एक ही काउंटर खुले थे. इससे लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा. इस संबंध में जब रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा से संपर्क किया गया, तो बार-बार उनका मोबाइल व्यस्त मिला. वहीं, दूसरे अधिकारी ने इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग तीन सौ लोगों ने अमान्य नोट बदले.

Next Article

Exit mobile version