बिहार : पंचायत के 12 हजार पदों पर फरवरी में उपचुनाव संभव, जानें कब-कहां
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के लिए उपचुनाव कराने की फिर से तैयारी शुरू की है. 26 फरवरी, 2017 को मतदान की तिथि संभावित है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. पंचायत उपचुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. निर्वाचन आयोग को जिलों से […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के लिए उपचुनाव कराने की फिर से तैयारी शुरू की है. 26 फरवरी, 2017 को मतदान की तिथि संभावित है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. पंचायत उपचुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. निर्वाचन आयोग को जिलों से जनप्रतिनिधियों के 12 हजार रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. जिलों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर आयोग उपचुनाव का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के बाद इसे पंचायती राज विभाग को भेज दिया जायेगा. त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का पद शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2016 के बाद त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के कुछ पदों रिक्त हो गये हैं. इसमें कुछ प्रतिनिधियों की मृत्यु होने और कुछ के त्यागपत्र देने के बाद रिक्त पदों पर चुनाव कराने की तैयारी की गयी है.
जिलों से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर जिला परिषद के एक सदस्य पंचायत समिति के पांच पद, ग्राम पंचायत के मुखिया के दो पद, ग्राम कचहरी के सरपंच के दो पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 653 पदों और ग्राम कचहरी के 11337 पदों पर उपचुनाव कराया जाना है. इसके लिए आयोग द्वारा कार्यक्रम का निर्धारण किया जा रहा है. पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना 16 जनवरी को जारी करने की संभावना है. उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन के लिए एक सप्ताह का मौका दिया जायेगा. तीन दिनों तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. एक दिन नाम वापसी के लिए दिया जायेगा.
शेष समय का उपयोग उम्मीदवार अपना प्रचार-प्रसार के लिए करेंगे. रिक्त पदों की जिलावार स्थिति बक्सर- पंच-229 रोहतास-पंचायत सदस्य-77, पंच-436 भोजपुर-पंचायत सदस्य-आठ, पंच-436 नालंदा-पंचायत सदस्य-20, पंच-543 पटना-पंचायत सदस्य-40, पंच-816 कैमूर- पंचायत सदस्य-13, पंच-287 गया-पंचायत सदस्य-27, पंच-547 नवादा-पंचायत सदस्य- 18, पंच-537 औरंगाबाद-मुखिया- एक, पंचायत सदस्य-17, पंच-467 जहानाबाद -पंचायत सदस्य-15, पंच- 161 अरवल- पंचायत सदस्य-आठ, पंच-51 सारण-पंचायत सदस्य-38, पंच-619 सीवान-पंचायत सदस्य-33, पंच-533 गोपालगंज-पंचायत सदस्य-10, पंच-269 मुजफ्फरपुर- पंचायत सदस्य-14, पंच-413 वैशाली- पंचायत सदस्य-23, पंच-396पूर्वी चंपारण-पंचायत सदस्य- 10, पंच-355 पश्चिम चंपारण- मुखिया-एक पंचायत सदस्य-16, पंच-394 सीतामढ़ी-पंचायत समिति सदस्य-दो, पंचायत सदस्य-आठ, पंच-266 शिवहर- पंचायत सदस्य-एक, पंच- 69 भागलपुर- पंचायत सदस्य-18, पंच- 239 बांका- पंचायत समिति-दो-पंचायत सदस्य-25, पंच-301 मधुबनी-समिति-एक, सरपंच-एक-पंचायत सदस्य-19, पंच- 418 समस्तीपुर- पंचायत सदस्य-22, पंच- 267 दरभंगा-जिला परिषद-एक- पंचायत सदस्य-32, पंच- 410सहरसा-पंचायत सदस्य-छह, पंच- 158 मधेपुरा – पंचायत सदस्य-पांच, पंच-103 सुपौल- पंचायत सदस्य-पांच, पंच- 76पूर्णिया-सरपंच-एक, पंचायत सदस्य-13, पंच- 189अररिया-पंचायत सदस्य-छह, पंच-81 कटिहार-पंचायत सदस्य- 25, पंच- 199 मुंगेर-पंचायत सदस्य-26, पंच-222 जमुई- पंचायत सदस्य-13, पंच-228 बेगूसराय – पंचायत सदस्य-आठ, पंच- 120 खगड़िया – पंचायत सदस्य-15, पंच- 208 शामिल हैं.लखीसराय – पंचायत सदस्य-13, पंच- 207शेखपुरा – पंचायत सदस्य-छह, पंच- 179 शामिल हैं.