Advertisement
जमाखोरों को चौराहे पर सजा देगी जनता : सुमो
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के निर्णय के साथ जनता मजबूती से खड़ी है. जनता 30 दिसंबर के बाद बेनकाब हुए काला धन के जमाखोरों को चौराहे पर सजा देने के लिए तैयार है. नोटबंदी के विरोध के लिए पिछले दिनों आयोजित […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के निर्णय के साथ जनता मजबूती से खड़ी है. जनता 30 दिसंबर के बाद बेनकाब हुए काला धन के जमाखोरों को चौराहे पर सजा देने के लिए तैयार है. नोटबंदी के विरोध के लिए पिछले दिनों आयोजित भारत बंद और ममता बनर्जी का धरना टांय-टांय फिस्स रहा था. राजद के धरना का भी वैसा ही हस्र होने वाला है. नोटबंदी के बाद राजद-कांग्रेस के लाख उकसाने के बावजूद बिहार में न किसी एटीएम की लाइन में किसी की मौत हुई, न कहीं हल्ला-हंगामा, तोड़-फोड़ और बैंक लूट की घटना घटी.
मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा होने से मायावती, ममता और लालू प्रसाद जैसे नेताओं के विरोध का खुलासा हो चुका है. लालू प्रसाद बिहार के पहले ऐसे राजनेता हैं जिन्हें 700 करोड़ के चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के आरोप में सुप्रीम कोर्ट तक से 5 साल की सजा मिली हुई. लालू प्रसाद बताएं कि क्या दवा, अलकतरा और चारा जैसे अनेक घोटाले उनके राज में नहीं हुए थे. क्या भ्रष्टाचार के आरोप में दर्जन भर मंत्रियों को ही नहीं खुद मुख्यमंत्री के पद से उनको भी इस्तीफा देकर जेल नहीं जाना पड़ा था. चपरासी का भाई और गरीब के घर पैदा होने का दावा करने वाले
लालू प्रसाद ने बिना किसी उद्योग-व्यापार के करोड़ों की संपति कैसे अर्जित कर ली लालू प्रसाद जैसे भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता को नोटबंदी के बहाने काला धन पर बोलने व जनता को बरगलाने का नैतिक हक है क्या. लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो कोई भी सर्वे करा कर देख लें कि नोटबंदी से दलित, पिछड़ा व समाज के कमजोर वर्ग के लोग ही सबसे ज्यादा खुश तथा उनके जैसे अकूत कमाई करने वाले ही सबसे ज्यादा परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement