पटना : नोटबंदी के खिलाफ राजद का महाधरना बुधवार को दिन के 11 बजे आरंभ हो जायेगा. महाधरना में कांग्रेस और जदयू के नेता शामिल नहीं होंगे. महाधरना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल होंगे. पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर महाधरना का आयोजन किया है. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने महाधरना के एक दिन पूर्व कहा कि वे नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को आयोजित महाधरना ऐतिहासिक होगा. नोबंदी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता पर उठे सवालों के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि इगो के कारण विपक्ष एकजुट नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग हों लेकिन उन्हें पहुंचना एक ही जगह है. लालू प्रसाद ने कांग्रेस के नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन को सही करार देते हुए कहा कि नये साल में नोटबंदी के खिलाफ राजद की बड़ी रैली हाेगी. इस रैली में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. दूसरे नेताओं से भी संपर्क करेंगे. इधर कांग्रेस ने साफ किया है कि उसका नैतिक समर्थन राजद के महाधरना को है.
Advertisement
नोटबंदी पर RJD के महाधरना से जदयू-कांग्रेस ने किया अपने को अलग, लालू ने बताया ईगो
पटना : नोटबंदी के खिलाफ राजद का महाधरना बुधवार को दिन के 11 बजे आरंभ हो जायेगा. महाधरना में कांग्रेस और जदयू के नेता शामिल नहीं होंगे. महाधरना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल होंगे. पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर महाधरना का आयोजन किया है. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने महाधरना के एक […]
महागंठबंधन में कन्फ्यूजन : रघुवंश
कांग्रेस की वजह से विपक्षी एकता खत्म हुई. नोटबंदी पर कांग्रेस से राजनीतिक चूक हुई है. जदयू से भी गलती हुई. महागंठबंधन के नेता होते हुए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया. जदयू के अलग स्टैंड से महागंठबंधन में कन्फ्यूजन हुआ. लोग हमसे सवाल पूछते हैं. उनचास या पचास दिन में कुछ नहीं रखा है. जदयू को अपनी भूल सुधारनी चाहिए.
इगो नहीं, जदयू की कार्यनीति : नीरज
प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नोटबंदी के सवाल पर जदयू अपने पूर्व के स्टैंड पर कायम है. पचास दिन के बाद पार्टी के स्तर पर इसकी समीक्षा की जायेगी. समीक्षा में जो भी बातें सामने आयेंगी उस आधार पर जदयू अागे की रणनीति की घोषणा करेगा. उन्होंने कहा कि यह इगो के चलते नहीं बल्कि जदयू की कार्यनीति है. राष्ट्रीय मुद्दों पर पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अलग नजरिया पेश किया है.
महाधरना को नैतिक समर्थन : डॉ अशोक
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ राजद के महाधरना को उनकी पार्टी का नैतिक समर्थन है. लेकिन, बुधवार को ही कांग्रेस का 132 वां स्थापन दिवस भी है, इस कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कारण कांग्रेस के नेता महाधरना में शामिल नहीं हो पायेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी एक धोखा है. इसके खिलाफ राजद समेत जो भी पार्टियां सड़क पर उतर रही है , कांग्रेस उसके साथ है.
बिहार में गवर्नेंस पर कोई मतभेद नहीं
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि केवल नोटबंदी पर ही विपक्षी एकता को मापना ठीक नहीं. राष्ट्रीय मुद्दों पर अलग राय हो सकती है. केंद्र सरकार के खिलाफ और भी मुद्दे हैं. नोटबंदी पर हमारा नजरिया अलग है. लोकतंत्र में असहमति हो सकती है. गवर्नेंस पर कोई मतभेद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement