कश्मीर के साथ ठिठुरा बिहार, जनजीवन के साथ ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

पटना : कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ा है. पिछले पांच वर्षों में पहली बार 27 दिसंबर को पटना का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है. जबकि, न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:06 AM

पटना : कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ा है. पिछले पांच वर्षों में पहली बार 27 दिसंबर को पटना का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है. जबकि, न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. इस कारण मंगलवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी के कारण लोगों को अधिक ठंड महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कोहरे का भी असर रहेगा.लोगों को महसूस हुई कनकनी वाली ठंड : मंगलवार को अपराह्न तीन बजे हल्की धूप निकली, लेकिन लोगों को कनकनी वाली ठंड से राहत नहीं मिली. पटना, गया, भागलपुर व पूर्णिया में घना कोहरा सुबह में छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी. जब तक पश्चिमी विक्षोभ नहीं बिहार नहीं पहुंचेगा, तब तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा. इसमें अभी कुछ दिन समय लग सकता है.

शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 16.8 14.6
गया 19.0 13.3
भागलपुर 19.7 16.6
पूर्णिया 20.4 14.1
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2015 23.5 7.6
2014 19.4 5.6
2013 22.0 9.0
2012 18.4 6.8
राजधानी, संपूर्ण क्रांति व संघमित्रा एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनें रिशेड्यूल
दिल्ली से पटना आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनें हों या फिर बेंगलुरु, कोटा, मुंबई और हटिया से आने वाली लगभग सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें मंगलवार को घंटों विलंब से जंकशन पहुंची. विलंब होने की वजह से राजेंद्रनगर, पटना जंकशन व पाटलिपुत्र से खुलनेवाली नौ ट्रेनें रिशेड्यूल की गयीं. इसमें पटना-कोटा, संपूर्ण क्रांति, राजधानी, पटना-एर्णाकुलम, मगध, संघमित्रा, अर्चना और राज्यरानी एक्सप्रेस शामिल हैं.
प्लेटफॉर्म पर ही बितानी पड़ी रात : संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का राजेंद्रनगर टर्मिनल से शाम 5:35 बजे खुलने का निर्धारित समय है. इस ट्रेन के निर्धारित समय पर वैशाली जिले के रहनेवाले सत्येंद्र कुमार जंकशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन रिशेड्यूल थी और बुधवार की सुबह 6:30 बजे रवाना होने की संभावना थी. इस स्थिति में कुमार को कंपकंपाती ठंड में प्लेटफॉर्म पर रात बिताने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं था. यह स्थिति सिर्फ सत्येंद्र कुमार के साथ ही नहीं थी, बल्कि ऐसे दर्जनों यात्री थे.
विलंब से पहुंचीं ट्रेनें
कोटा-पटना एक्सप्रेस 25 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 17 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 16 घंटे
हिमगिरी एक्सप्रेस 21 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 11 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 2 घंटे
मगध एक्सप्रेस 8 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 6 घंटे
ये ट्रेनें की गयीं रिशेड्यूल
पटना-कोटा रात्रि 2:00 बजे
पटना-हटिया दोपहर 1:15 बजे
राजधानी सुबह 6:00 बजे
संपूर्ण क्रांति सुबह 6:30 बजे
संघमित्रा रात्रि 11:15 बजे
पटना-एर्णाकुलम शाम 7:30 बजे
मगध रात्रि 1:00 बजे
अर्चना शाम 4:20 बजे
राज्यरानी दोपहर 1:50
कोहरे ने रोका विमान का रास्ता, तीन घंटे तक लेट
बर्फबारी के बाद अचानक से मौसम में बदलाव आया है. इस कारण से दिल्ली, यूपी, जम्मू, कोलकाता सहित अन्य जगहों पर कोहरे का असर बना हुआ है. ऐसे में मंगलवार को पटना पहुंचने व यहां से उड़ाने भरने वाली फ्लाइटें आधा घंटे से लेकर तीन घंटे तक लेट रहीं.
पटना आनेवाली फ्लाइटें
गो एयर 272 141 मिनट
इंडिगो 652 104 मिनट
एयर इंडिया 409 190 मिनट
गो एयर 140 134 मिनट
इंडिगो 703 163 मिनट
जेट एयरवेज 727 129 मिनट
पटना से उड़ने वाली फ्लाइटें
एयर इंडिया 410 172 मिनट
इंडिगो 708 154 मिनट
जेट एयरवेज 728 128 मिनट

Next Article

Exit mobile version