संपत्ति विवाद में वृद्ध की गोली मार कर हत्या

नौबतपुर : थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में संपत्ति विवाद में वृद्ध की गोली मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान सरीफन यादव (65 वर्ष) के रूप में किया गया. जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 6:55 AM
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में संपत्ति विवाद में वृद्ध की गोली मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में
आया है. मृतक की पहचान सरीफन यादव (65 वर्ष) के रूप में किया गया.
जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार सरीफन यादव का कोई संतान नहीं थी. लिहाजा अपने हिस्से की कुछ जमीन अपने भगीना सुरेश सिंह जो सेलारपुर नौबतपुर का रहनेवाला है उसे लिख दी थी. इसके बाद से उसके कुछ संबंधियों और करीबियों की नजर उसकी शेष जमीन पर भी थी.
खजुरी रामनगर टोला गांव में सरीफन अपने भगीना और उसके परिवार के साथ रहता था. मंगलवार की रात सरीफन यादव खाना खाकर घर के बाहर दलान में सो गया था. बुधवार की सुबह ही किसी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन कर परिजन दौड़े. लेकिन, अपराधी भाग निकले. सरीफन को एक गोली सिर में और एक गोली सीने में मारी गयी थी. परिजनों के मुताबिक सरीफन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण संपत्ति विवाद ही है.

Next Article

Exit mobile version