ऐसे बीता नोटबंदी का 50वां दिन

अधिकतर एटीएम से निकल रहे थे 2000 के नये नोट 66 एटीएम में से 13 थी बंद पटना : नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी हालात पूरी तरह से नहीं सुधरे हैं. कहीं, एटीएम में कैश नहीं तो कहीं लंबी लाइन है. बुधवार को भी अधिकतर एटीएम से सिर्फ 2000 के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 7:00 AM
अधिकतर एटीएम से निकल रहे थे 2000 के नये नोट
66 एटीएम में से 13 थी बंद
पटना : नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी हालात पूरी तरह से नहीं सुधरे हैं. कहीं, एटीएम में कैश नहीं तो कहीं लंबी लाइन है. बुधवार को भी अधिकतर एटीएम से सिर्फ 2000 के ही नोट निकले. लोग 500 और 100 के नोट को लेकर परेशान रहे. प्रभात खबर ने पटना के कुछ खास इलाकों की पड़ताल की तो मुसीबत की कुछ खास बातें सामने आयीं. बोरिंग रोड, करबिगहिया, गांधी मैदान इलाके की एटीएम की हालत यह रही कि 66 एटीएम में से 13 एटीएम बंद थी.
ज्यादातर एटीएम से दो हजार के ही नोट से लोगों को संतोष करना पड़ रहा था. कुछ बैंकों की एटीएम से ही 100, 500 के नोट निकल रहे थे. बैंकों का कहना है कि आरबीआइ द्वाराबैंक चेस्टों में पांच सौ के नोट की आपूर्ति कम की जा रही है. इस कारण एटीएम में इन नोटों की कमी अब तक बनी हुई है.दोपहर 12.30 : एन कॉलेज से पाटलिपुत्र काॅलोनी (साईं मंदिर मोड़) तक 16 एटीएम है. इनमें से तीन एटीएम बंद थी. वहीं, एसबीआइ की तीन एटीएम से 100, 500 व दो हजार के नोट निकल रहे थे. जबकि छह एटीएम से दो हजार के ही नोट लोगों को मिल रहे थे. शेष चार एटीएम से सौ और दो हजार के नोट निकल रहे थे. एसबीआइ को छोड़ किसी भी एटीएम में भीड़ नहीं दिखी. एन काॅलेज गेट के बाहर एटीएम के बाहर सिर्फ तीन लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
दोपहर 1 बजे : बोरिंग रोड चौराहा से मौर्यालोक तक 20 एटीएम में से तीन बंद मिली. इनमें से तीन एटीएम से ही 100, 500 व दो हजार के नोट लोगों को मिल रहे थे. वहीं आठ एटीएम से दो हजार और शेष छह एटीएम से सौ व दो हजार के नोट निकल रहे थे. आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी और एसबीआइ की एटीएम से पैसे निकालने के लिए चार-पांच लोग लाइन लगे दिखे.
दोपहर 2 बजे : गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक 18 एटीएम है. इनमें से तीन तकनीकी कारणों से पैसे की निकासी नहीं हो रही थी. गांधी मैदान स्थित एसबीआइ की नौ एटीएम में से छह एटीएम से 100, 500 व दो हजार के नोट निकल रहे थे. सेंट्रल बैंक की एटीएम से भी 100, 500 व 2000 के नोट निकल रहे थे. तीन एटीएम से सौ और दो हजार के नोट लोगों को मिल रहे थे. अन्य एटीएम से दो हजार के ही नोट लोगों को मिल रहे थे.
दोपहर 3 बजे : करबिगहिया पुल से मीठापुर बस स्टैंड (बाइपास) तक 13 बैंकों की एटीएम है. लेकिन, चार एटीएम तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रही थी. हालांकि चार एटीएम से सौ, पांच व दो हजार के नोट लोगों को मिल रहे थे. पांच एटीएम से केवल दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. यूनियन बैंक, बैंक आॅफ इंडिया व इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम से लोग पैसे निकालते देखे गये.
पटना. एसबीआइ की एटीएम में गुरुवार को 500 के नोट डाले जायेंगे. बुधवार को किसी एटीएम में पांच सौ के नोट नहीं डाले गये. इस कारण लोगों को बैंक की अधिकतर एटीएम से सौ और दो हजार के ही नोट मिले. पटना जिले में बैंक की एटीएम 322 है. इनमें से 300 एटीएम से पैसे की निकासी हो रही थी.
बैंक की मुख्य प्रबंधक एटीएम परिचालन निमिषा आनंद ने बताया कि गुरुवार को 500 के नोट की उपलब्धता के आधार पर एटीएम में डाले जायेंगे. जानकारी के अनुसार बैंक को पटना के आरबीआइ से नोट न मिल कर झारखंड आरबीआइ से पांच सौ के नोट मिलने है. पटना आरबीआइ के पास पर्याप्त संख्या में पांच सौ के नोट उपलब्ध नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version