न्यायिक सेवाओं में आरक्षण का स्वागत : जदयू
पटना : बिहार में सभी न्यायिक सेवाओं में 50 फीसदी आरक्षण के फैसले पर जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बिहार के सभी दलित, आदिवासी, पिछड़ी जाति, दिव्यांग वर्ग के लोगों को बधाई दी है. जदयू नेताओं ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है. चुनाव […]
पटना : बिहार में सभी न्यायिक सेवाओं में 50 फीसदी आरक्षण के फैसले पर जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बिहार के सभी दलित, आदिवासी, पिछड़ी जाति, दिव्यांग वर्ग के लोगों को बधाई दी है. जदयू नेताओं ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है. चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से जो भी वादा किये थे, उसे पूरा कर रहे हैं. नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं. बाकी राज्यों में भी यह फैसला लिया जाये.
तभी देश में न्यायिक सेवाओं में वंचित तबके का उचित प्रतिनिधित्व हो पायेगा. उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण का बिल राज्यसभा से पास है, केंद्र सरकार दलितों के प्रतिनिधित्व को लेकर गंभीर है, तो इसे लोकसभा में पास कराने की जिम्मेवारी लेनी चाहिए. भापजा मंत्री वीके सिंह आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, और नीतीश सरकार संविधान में वंचित तबके को दिये इस अधिकार को संरक्षित करती हैं.