पटना : नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के बदलने की मियाद नजदीक आते ही बिहार की राजधानी पटना में रिजर्व बैंक की शाखा में एक बार फिर 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने वालों की भीड़ अचानक बढ़ गयी है. नोट बदलने के लिए सुबह आठ बजे से ही लोग मुख्य गेट पर जुटने लगते हैं.बुधवार को भी दोपहर दो बजे तक तीन सौ से अधिक लोग पुराने नोट बदलने पहुंचे थे. कई लोगों ने शिकायत की काम काफी धीमी गति से चल रहा है.
महेंद्रु से आये राम बालक महतो ने बताया कि मंगलवार को एक बजे पहुंचा तो बताया गया कि बुधवार को आइए. कुछ देर बाद लंच हो जायेगा. जो भीड़ है उसे देखते हुए आप लाइन में ही खड़े रह जायेंगे.वहीं, सुनील तिवारी फटे नोट को बदलने पहुंचे थे. उन्हें बैरंग लौटना पड़ा, क्योंकि फटे नोट बदलने का काम बंद है. मुख्य गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि 30 दिसंबर के बाद अखबार में सूचना प्रकाशित होगी तब आइएगा. इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा से मोबाइल से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.