दलाई लामा ने बुद्ध स्मृति पार्क में लगाया आनंद बोधि वृक्ष
पटना. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने बुधवार को बुद्ध स्मृति पार्क के करुणा स्तूप में पूजा की. वहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार केसाथ आनंद बोधि वृक्ष लगाया. फिर दलाई लामा और मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क में बुद्ध की भूमि स्पर्श मुद्रावाली प्रतिमा की पूजा की. मौके पर बौद्ध भिक्षुओं ने ‘बुद्धम् शरणम गच्छामी..’ का […]
पटना. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने बुधवार को बुद्ध स्मृति पार्क के करुणा स्तूप में पूजा की. वहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार केसाथ आनंद बोधि वृक्ष लगाया. फिर दलाई लामा और मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क में बुद्ध की भूमि स्पर्श मुद्रावाली प्रतिमा की पूजा की.
मौके पर बौद्ध भिक्षुओं ने ‘बुद्धम् शरणम गच्छामी..’ का पाठ भी किया. बुद्ध स्मृति पार्क से दलाई लामा सीएम के सरकारी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने बोधि वृक्ष के सामने परिष्करण प्रार्थना की.
उन्होंने कहा, आज लोगों के मन में बहुत गुस्सा व तनाव है. पर इसे दूर करने के लिए ड्रग्स व शराब का सेवन सही नहीं है. पटना से राजकीय विमान से वह बोधगया पहुंचे, जहां दो से 14 जनवरी तक होनेवाली कालचक्र पूजा में हिस्सा लेंगे.