Loading election data...

350वां प्रकाश पर्व : हाथी-घोड़ों के साथ पटना पहुंचा जत्था, ये कार्यक्रम होगा आकर्षण का केंद्र

पटना : प्रकाशपर्व को लेकर पूरा पटना पंजाबमय हो गया है. जहां देखो वहां श्रद्धालुओं का झुंड घूम रहा है. बिहार की राजधानी पटना में उतरते ही लोगों को ऐसा लग रहा है कि पूरा पंजाब उतरकर बिहार पहुंच गया है. 350वें प्रकाशोत्सव पर श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है. श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 1:32 PM

पटना : प्रकाशपर्व को लेकर पूरा पटना पंजाबमय हो गया है. जहां देखो वहां श्रद्धालुओं का झुंड घूम रहा है. बिहार की राजधानी पटना में उतरते ही लोगों को ऐसा लग रहा है कि पूरा पंजाब उतरकर बिहार पहुंच गया है. 350वें प्रकाशोत्सव पर श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है. श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के साथ पूरे देश और विदेशों से भी पटना पहुंच रहा है. गांधी मैदान में सजी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. जानकारी के मुताबिक चार जनवरी को गांधी मैदान में शुरू होने वाले नगर कीर्तन में 150 की संख्या में घोड़े मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. पंजाब के दल बाबा विधिचंद्र संप्रदाय के बाबा अवतार सिंह ने बुधवार को अड़तालीस घोड़े और दो हाथी के साथ तख्त में हाजिरी लगाई, साथ ही अशोक राजपथ पर घुड़सवारी की. घोड़े पर सवार होकर निहंगों ने समा बांध दिया.

पटना पहुंचे निहंग सिखों के करतब देखकर लोगों ने काफी सराहना की. बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा गुरु के बाग में निहंग संतों का डेरा है. बुधवार को जत्थे के साथ 48 घोड़े व दो हाथी भी पटना साहिब पहुंचे हैं. इन्हें गुरुद्वारा गुरु के बाग में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर श्री हरि मंदिर जी साहिब में 125 फीट ऊंचे निशान साहिब में सोने लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. कमेटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुखी जत्खेदार बाबा अवतार सिंह द्वारा यह किया जा रहा है. सोने का कुल वजन चालीस किलो के करीब बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version