लालू हुए अक्रामक, कहा-56 इंच का सीना समेटकर कहां भाग रहे हैं PM

पटना : नोटबंदी के विरोध में महाधरना आयोजित करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोबारा अक्रामक हुए हैं. लालू प्रसाद ने नोटबंदी को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. लालू ने हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने के बाद बीजेपी की बोलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 4:05 PM

पटना : नोटबंदी के विरोध में महाधरना आयोजित करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोबारा अक्रामक हुए हैं. लालू प्रसाद ने नोटबंदी को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. लालू ने हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने के बाद बीजेपी की बोलती क्यों बंद हो गयी है. लालू ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि रिजर्व बैंक यह बताये कि कितना पैसा देश भर में नोटबंदी के बाद डिपॉजिट हुआ है. लालू ने नोटबंदी के अलावा और भी कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. लालू ने कहा कि 56 इंच के सीना का डंका पीटने वाले प्रधानमंत्री आज अपना सीना समेटकर कहां भाग रहे हैं.

लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी की पूरी चिंता है लेकिन कश्मीर के अलावा देश की सीमाओं और सरहदों पर जवान शहीद हो रहे हैं. उनकी चिंता प्रधानमंत्री को नहीं है. लालू ने कहा कि मेरे ऊपर चारा घोटाले के तहत छोटा-मोटा केस चल रहा है. लालू ने कहा कि यह सब केस सुशील मोदी ने करवाया और मेरे पीछे इंटरपोल तक को लगाया. उन्होंने कहा कि इतना करने के बाद भी किसी को कुछ नहीं मिला. लालू ने साफ कहा कि नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री से लड़ाई अब जारी रहेगी. राजद सुप्रीमो के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को नोटबंदी में उलझा दिया है.

Next Article

Exit mobile version