आरबीआइ के बाहर लंबी लाइन, 100 लोगों के ही बदले जा रहे पुराने नोट
पटना : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की मनमानी के कारण दूर-दराज से पुराने नोट बदलने के लिए यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. यहां के कर्मचारियों की मानें तो अभी हर दिन केवल सौ लोगों को ही पुराने नोट बदलने का मौका […]
पटना : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की मनमानी के कारण दूर-दराज से पुराने नोट बदलने के लिए यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. यहां के कर्मचारियों की मानें तो अभी हर दिन केवल सौ लोगों को ही पुराने नोट बदलने का मौका दिया जा रहा है. इस कारण दो सौ से ज्यादा लोग हर दिन बिना नोट बदलवाए ही लौट जा रहे हैं. पुराने नोट बदलने का काम सुबह दस बजे के बाद शुरू होता है, लेकिन दाेपहर 1.30 बजे के बाद यहां लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है.
गुरुवार को दो बजे आरबीआइ के मुख्य गेट पर 75 से ज्यादा लोग खड़े थे. लेकिन, गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार कल आने को कह रहे थे. दानापुर से आये गणेश यादव ने बताया कि दो घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद पता चला कि लंच के बाद काम शुरू होगा, लेकिन जिन लोगों का फाॅर्म भरा चुका है उन्हीं का काम हो सकेगा. इस संबंध में आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.