डेढ़ लाख से नीचे की रिश्वत पर नहीं मान रहा था यह अधिकारी, नालंदा में हुई गिरफ्तारी

पटना : निगरानी की विशेष टीम ने गुरुवार की देर शाम नालंदा के मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) विनोद कुमार सिंह को 1.50 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बिहारशरीफ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. आवास की तलाशी के दौरान एक लाख 40 हजार रुपये भी बरामद किये गये. एक राइफल व एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:10 AM
पटना : निगरानी की विशेष टीम ने गुरुवार की देर शाम नालंदा के मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) विनोद कुमार सिंह को 1.50 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बिहारशरीफ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. आवास की तलाशी के दौरान एक लाख 40 हजार रुपये भी बरामद किये गये. एक राइफल व एक िपस्टल भी बरामद की गयी है.
राइफल का लाइसेंस दूसरे के नाम पर है जबकि िपस्टल का लाइसेंस एमवीआइ के नाम पर है. आर्म्स की जांच का िजम्मा स्थानीय थाना को दे िदया गया है. निगरानी की टीम देर रात तक उनके आवास की तलाशी करती रही. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने कैश और संपत्ति या अन्य कागजात बरामद किये गये हैं. एमवीआइ के खिलाफ निगरानी ब्यूरो में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्रनिवासी मुकेश कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी. मुकेश के दो ट्रकों को एमवीआइ ने पकड़ लिया था, जिन पर लाखों रुपये के सामान लदे हुए थे. इन्हें छोड़ने के लिए वह डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. जांच में शिकायत सही मिली, जिसके बाद ट्रैप की यह कार्रवाई की गयी है.
निगरानी के डीएसपी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करके उन्हें गिरफ्तार किया गया. दिसंबर महीने का यह 16वां ट्रैप है. वर्ष 2016 में अब तक 109 ट्रैप के मामले हुए हैं, जिसमें 122 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version