जानें, पटना की कौन सी 10 ट्रेनें रद्द, और कौन 30 घंटे तक लेट, यात्री हलकान

पटना : बिहार की राजधानी पटना की दस महत्वपूर्ण ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनें 30 से 26 घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे की माने तो राजधानी एक्सप्रेस की स्थिति यह है कि बुधवार शाम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 11:50 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना की दस महत्वपूर्ण ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनें 30 से 26 घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे की माने तो राजधानी एक्सप्रेस की स्थिति यह है कि बुधवार शाम को खुलने वाली यह ट्रेन एक दिन बाद पटना स्टेशन से नयी दिल्ली के लिये खुल रही है. वहीं गुरुवार को खुलने वाली राजधानी को रद्द करना पड़ा.

रद्द हुई ट्रेनें

-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अप एंड डाउन रद्द
-विभूति एक्सप्रेस, अप एंड डाउन रद्द
-गरीब रथ, रद्द
-ब्रह्मपुत्र मेल, डाउन में रद्द
-तुफान एक्सप्रेस, अप में रद्द

घंटो लेट हुई ट्रेन और लेट का समय

-राजधानी एक्सप्रेस, 30 घंटे लेट से पटना पहुंची
-विक्रमशीला-30 घंटे लेट से पटना पहुंची
-संपूर्ण क्रांति, 26 घंटे लेट से पटना पहुंची
-महानंदा एक्सप्रेस-16 घंटे लेट से पटना पहुंची
-डिब्रूगढ़ राजधानी-13 घंटे
-संघमित्रा, 3.20 घंटे लेट से पटना
-सीमांचल एक्सप्रेस, 3 घंटे लेट से पटना
-कुंभ एक्सप्रेस, 20 घंटे लेट से पटना
-श्रमजीवी, 5 घंटे लेट से पटना

Next Article

Exit mobile version