Videos: 350वें प्रकाश पर्व में गूंजा जयकारा-पटने जन्म, आनंदपुर वासी, गोबिंद सिंह नाम अविनाशी

पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव में बिहार की राजधानी पटना पूरी तरह प्रकाशमय हो गयी है. पटना सिटी के गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हर तरफ जयकारे की गूंज है. श्रद्धालु जयकारालगाते मिल जाते हैं. पटने जन्म, आनंदपुर वासी, गोबिंद सिंह नाम अविनाशी, गोबिंद सिंह आयो है. बोले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 2:40 PM

पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव में बिहार की राजधानी पटना पूरी तरह प्रकाशमय हो गयी है. पटना सिटी के गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हर तरफ जयकारे की गूंज है. श्रद्धालु जयकारालगाते मिल जाते हैं. पटने जन्म, आनंदपुर वासी, गोबिंद सिंह नाम अविनाशी, गोबिंद सिंह आयो है. बोले सो नि हाल, सतश्री काल, …तुम हो सब राजन के राजा, …वाहो-वाहो गोबिंद सिंह, आपे गुरु आपे चेला, वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे जयकारों से गुरु महाराज की नगरी गुंजायमान हो उठी है. मौकाहै श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी और लगातारपहुंचरहे श्रद्धालुओं का. गुरुवार को दशमेश पिता व खालसा पंथ के संस्थापक गुरु के प्रकाश पर्व को लेकर लगातार छठे दिन तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए चमडोरिया, हाजीगंज, छोटी पटनदेवी गली व हरमंदिर गली होते हुए लौटी.

प्रभात फेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह,सरदार तेजिंदर सिंह बग्गा ,सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. शबद कीर्तन की गूंज से गुरु की नगरी गूंज रही थी. प्रभातफेरी का समापन तीन जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. बड़ी प्रभातफेरी तख्त साहिब से बैंड बाजों व भजन- कीर्तन मंडलियों के साथ निकाली जायेगी, जो पटना साहिब स्टेशन व गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए तख्त साहिब तक आयेगी.

Next Article

Exit mobile version