नये साल के पहले दिन दोपहर बाद खिलेगी धूप, होगा गरमाहट का एहसास
पटना : नये साल के पहले दिन मौसम सुहाना रहेगा. सुबह में कोहरा तो होगा लेकिन दोपहर होते ही शहरवासी गुनगुनी धूप का मजा ले सकेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में बदलाव के आसार कम दिख रहे हैं. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो […]
पटना : नये साल के पहले दिन मौसम सुहाना रहेगा. सुबह में कोहरा तो होगा लेकिन दोपहर होते ही शहरवासी गुनगुनी धूप का मजा ले सकेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में बदलाव के आसार कम दिख रहे हैं.
शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से चार डिग्री तक कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री तक ज्यादा रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर सात डिग्री तक रहा, जिसके कारण राजधानी में शुक्रवार का दिन कोल्ड डे के रूप में दर्ज किया गया.
आर्द्रता 100 फीसदी गिर रहीं ओस की बूंदें
शहर में देर रात कोहरा ओस की बूंदों में परिवर्तित होकर गिर रहा था. इसकी वजह है आद्रता 100 फीसदी होना. जिससे रात को ठंड महसूस हो रही है. वैज्ञानिकों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी में ठंड बढ़ी है. अगले दो से तीन दिन में बारिश के आसार बन रहे हैं. फिलहाल दिल्ली के आसमान में बादल बन रहे हैं. संभावना है कि यहां भी बारिश हो.