पटना : कोहरे से ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित है. खराब मौसम व लेटलतीफी के चलते शुक्रवार को भी पूर्व मध्य रेलवे ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनों को रद्द कर दिया. दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रिशिड्यूल कर चलायी गयीं. रद्द की गयी ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12394 दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13119 सियालदह नयी दिल्ली एक्सप्रेस, 12506 नार्थ इस्ट अप, 12505 नार्थ इस्ट डाउन, 12365 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12366 डाउन जन शताब्दी एक्सप्रेस और 13134 वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस शामिल हैं.
Advertisement
घने कोहरे का कहर : दिल्ली से पटना जाने वाली अधिकतर ट्रेनें लेेट
पटना : कोहरे से ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित है. खराब मौसम व लेटलतीफी के चलते शुक्रवार को भी पूर्व मध्य रेलवे ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनों को रद्द कर दिया. दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रिशिड्यूल कर चलायी गयीं. रद्द की गयी ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली 12393 संपूर्ण […]
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व पटना कोटा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं. यात्रियों का कहना था कि कोटा के लिए एक ही ट्रेन होने के चलते अधिक लोग परेशान हुए. इसके अलावा करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेन 17 से 20 घंटे की देरी से चल रही थीं. बुधवार को नयी दिल्ली से खुलने वाली 12310 राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 29 घंटे विलंब से शुक्रवार की सुबह 11 बजे पटना जंकशन पहुंची.
12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस करीब 38 घंटे विलंब से गंतव्य पहुंची. बुधवार को खुली यह ट्रेन शुक्रवार की देर शाम पटना आयी. इसके अलावा नयी दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला करीब 28 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 31 घंटे, जम्मू तवी से आने वाली अर्चना एक्सप्रेस 20 घंटे, उपासना एक्सप्रेस 22 घंटे तक लेट रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement