खेती की जानकारी अब ग्रीन सिम से
बिहार के किसानों को इफको दिला रहा ग्रीन सिम पटना : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इफको राज्य के सात लाख किसानों को ग्रीन सीम उपलब्ध करायी है. इससे घर बैठे किसानों को मोबाइल फोन पर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह मिल रही है. किसान खेतीबाड़ी की समस्याओं को दूर कर रहे हैं. उन्हें घर बैठे फसलों […]
बिहार के किसानों को इफको दिला रहा ग्रीन सिम
पटना : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इफको राज्य के सात लाख किसानों को ग्रीन सीम उपलब्ध करायी है. इससे घर बैठे किसानों को मोबाइल फोन पर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह मिल रही है. किसान खेतीबाड़ी की समस्याओं को दूर कर रहे हैं. उन्हें घर बैठे फसलों में लगने वाली बीमारी की इलाज, खाद के उपयोग, सिंचाई की जानकारी व अन्य परेशानी दूर हो रहा है.
अब तक राज्य के लगभग सात लाख और देश के लगभग 25 लाख किसान जुड़ चुके हैं. इफको और एक निजी मोबाइल कंपनी की सीएम से इसके लिए किसानों को 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.
किसान को सलाह देने में शामिल और इफको अधिकारी एमएम तिवारी ने बताया कि जब से ग्रीन सीम के माध्यम से किसानों को खेती बारी की जानकारी देना शुरू किया गया है, तब से बड़ी संख्या में लगातार किसान ग्रीन सीम से जुड़ रहे हैं. उन्हें खेती बारी की दैनिक परेशानी को दूर करने के लिए कहीं जाने की बजाय घर बैठे सलाह मिल जाता है. इसके लिए किसानों को प्रति मिनट 50 पैसे का भुगतान करना होता है.
किसान लजाइफ टाइम इस ग्रीन सीम से खेती बारी की सभी प्रकार की समस्या का समाधान ले सकते हैं. तिवारी ने बताया कि किसानों को यह सीम सहकारी संस्थाओं के अलावा खाद-बीज बिक्री केंद्र से मिलता है.
किसानों को इस सीम के साथ इफको एप्प के माध्यम से खेती- बारी से संबंधित जानकारी दी जाती है. इससे किसान अपने फसलों की बिक्री और देश में हो रहे कृषि के क्षेत्र में विकास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों के लिए ग्रीन सीम से सुबह के 9.30 बजे से शाम के छह बजे तक विशेषज्ञों की सलाह मिलती है.वहीं इफको द्वारा ही संचालित भारत सरकार की किसान कॉल सेंटर के नंबर 18001801551 पर लोगों को छह बजे सुबह से रात के 10 बजे तक सलाह दी जाती है. इसके लिए कॉल सेंटर में टेलिफोन की 15 लाइनें काम करती है. तिवारी ने बताया कि ग्रीन सीम रखने वाले प्रतिदिन लगभग छह सौ से सात सौ किसान खेती बारी के बारे में जानकारी ले रहे हैं.