नीतीश कुमार किसी को फंसाते नहीं और बचाते भी नहीं : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कोई भी रसूखवाला हो, यदि वो अपराधी है तो उसे सजा मिली है. उसे किसी तरह से बचाया या फिर बचने नहीं दिया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आरोपों को खारिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:14 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कोई भी रसूखवाला हो, यदि वो अपराधी है तो उसे सजा मिली है. उसे किसी तरह से बचाया या फिर बचने नहीं दिया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि जो भी घटनाएं हुई है उसमें पुलिस और कानून ने सफलता पायी है.
जो अपराध 2016 में हुए, उसके आरोपी भी इसी साल पकड़े गये. नीतीश कुमार ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही फंसाते हैं. सिंह ने कहा कि बिशेश्वर ओझा, बृजनाथी सिंह व दो इंजीनियरों की हत्या में पुलिस ने तुरंत सफलता पा ली थी. सभी अभियुक्तों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया. सिंह ने कहा कि जिस विधायक या नेता पर भी आरोप लगे, उसे कानून के तहत सजा हुई है.
बिना अच्छा काम किये चर्चा में बने रहने का मिले पीएम को मेडल
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिना कोई अच्छा काम किये देशभर में चर्चा में छाये रहने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को मेडल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जबरदस्त मार्केटिंग व येन केन प्रकारेण प्रचार माध्यमों को अपने पक्ष में कर लेने की उन्होंने काबलियत दिखायी है. इसका आधा भी वह देश और लोगों की भलाई के लिए ईमानदारीपूर्वक काम करते तो शायद देश का भला हो जाता.
केंद्र की सत्ता में आने के साथ ही कारपोरेट मित्रों की भलाई में लग जाने वाले प्रधानमंत्री ने सत्ता और धनबल का दुष्प्रयोग करके लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह इस देश की पहली सरकार है जिसने संसाधन बढ़ाए, मगर उनका फायदा देश की गरीब जनता की बजाय अपने कारपोरेट मित्रों की झोलियों में डाला.
बैंकों का एनपीए समाप्त करने के लिए एक भी कारपोरेट घराने पर कर्ज वापसी का दबाव नहीं बनाया गया. मगर बैंकों में जमा गरीब जनता के खुद के रुपयों की निकासी को सीमित करके उन्हें लाइन में लगा दिया गया. झूठ और भ्रम फैलाकर केवल प्रचार के बल पर उनकी सत्ता चल रही है. उन्होंने कहा कि लेकिन देश की जनता अब उनके भ्रमजाल को समझ गयी है.
शहाबुद्दीन, रॉकी यादव, राजबल्लभ यादव का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सभी मामले को राज्य सरकार ने पहल कर सुप्रीम कोर्ट ले गयी, ताकि किसी तरह से किसी के साथ कोई अन्याय ना हो. रही बात टॉपर मामले की तो उसके आरोपी आज भी जेल में हैं. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जुमला नही करते हैं. सात निश्चय नीतीश कुमार ने किया है उसमें आधा से ज्यादा के काम पहले ही साल में शुरू हो गये हैं.
इसके लिए बिहार विकास मिशन की स्थापना की गयी है. नीतीश कुमार की क्या प्राथमिकताएं हैं उन्हें पता है और ये जनता भी जानती है. उन्होंने देश का सर्वश्रेष्ठ काम किया है शराबबंदी का फैसला लेकर. सुशील मोदी को शराबबंदी पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version