PM मोदी पर शिवानंद तिवारी का बड़ा हमला, जमकर साधा निशाना

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवीय संवेदना से ऊपर उठ गये हैं. वो अपनी सभाओं में नोटबंदी के कारण मरने वाले सौ लोगों का जिक्र तक नहीं करते. उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ सुनाते हैं. नोटबंदी का पचास दिन बीत गया. इसलिए देश के लोग उनको सुनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:16 AM
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवीय संवेदना से ऊपर उठ गये हैं. वो अपनी सभाओं में नोटबंदी के कारण मरने वाले सौ लोगों का जिक्र तक नहीं करते. उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ सुनाते हैं. नोटबंदी का पचास दिन बीत गया. इसलिए देश के लोग उनको सुनने के लिए तैयार रहें. क्या सुनायेंगे यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन क्या नहीं सुनायेंगे मैं बता सकता हूं. शिवानंद ने कहा कि पीएम कभी नहीं बतायेंगे कि नोटबंदी ने सौ से उपर लोगों की बलि ले ली है. नोटबंदी के बाद अपने किसी भी सभा में उन्होंने इन मौतों का जिक्र तक नहीं किया है.
उनकी नजरों में इन मौतों का कोई मोल नहीं है. पीएम यह भी नहीं बतायेंगे कि लुका-छिपा कर रखा हुआ देश की पचास-पचपन करोड़ महिलाओं के बचत का पैसा उनकी नोटबंदी ने छीन लिया. आड़े समय के लिए बचा कर रखना हमारी सामाजिक परंपरा है. परंपरा की वजह से देश 2008 की मंदी को आराम से झेल लिया. वह आड़ आज नहीं रहा.
शिवानंद ने कहा कि कितना धंधा-रोजगार बंद हुआ, कितने करोड़ कामगार बेरोजगार हो गये इसकी जानकारी भी पीएम के संबोधन में नहीं मिलेगा. यह भी नहीं पता चलेगा कि बैंकों मे जमा अपना पैसा लोग अपनी मर्ज़ी से निकालें ऐसा होना कब से संभव हो पायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि नोटबंदी की तकलीफ़ पचास दिन में ख़त्म हो जायेगी. पचास दिन में सबकुछ सामान्य हो जायेगा. लेकिन, नोटबंदी की तबाही कायम है. पीएम इसके लिए कभी खेद नहीं व्यक्त करेंगे. यह दावा के साथ कह सकता हूं.

Next Article

Exit mobile version