प्रधानमंत्री से मांगा 18 सवालों का जवाब

पटना : नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 18 सवालों का जवाब मांगा है. उन्होंने पीएम से नोटबंदी को लेकर डेढ़ दर्जन प्रश्नों का जवाब मांगा है. लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के समय आपने कहा था कि सीमित समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:17 AM
पटना : नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 18 सवालों का जवाब मांगा है. उन्होंने पीएम से नोटबंदी को लेकर डेढ़ दर्जन प्रश्नों का जवाब मांगा है.
लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के समय आपने कहा था कि सीमित समय के लिए थोड़ी असुविधा होगी. भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. नकली नोट, आतंकवाद, नक्सलवाद पर भी सदा के लिए नकेल कसेगी. लालू प्रसाद ने कहा कि आपने बिना विमर्श किये आवेश में आकर अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया. लोग अव्यवस्था में मरते रहे और आप रोज नियम बदलते रहे. आपने स्थिति सामान्य होने के लिए 50 दिन का समय मांगा था और आज आखिरी दिन हैं. हालात जस की तस बनी हुई है.
आप 50 दिन बाद हालात न सुधरने की स्थिति में खुद को बीच चौराहे पर सजा देने की बात कही थी. अपनी इस बात पर आपके बने रहने की कोई संभावना भी नहीं है, क्योंकि फिर अमित शाह की ओर से जवाब आयेगा कि भाषण को वजनदार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी ने ऐसा बोला था. आपके इस कदम से विश्व भर में भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में नकारात्मक संदेश गया है.

Next Article

Exit mobile version