पटना: स्वीकृत नक्शे में विचलन और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बने रहे 340 निर्माणाधीन व निर्मित अपार्टमेंटों पर निगरानीवाद केस दर्ज किये गये हैं. इन केसों की सुनवाई प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को नगर आयुक्त के कोर्ट में की जा रही है.
10 अपार्टमेंट मालिक व बिल्डर सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. इन मालिकों व बिल्डरों को अंतिम अल्टीमेटम दिया गया कि छह मार्च को कोर्ट में उपस्थित हों, अन्यथा एकपक्षीय फैसला सुनाने के लिए नगर आयुक्त केसों को सुरक्षित रख लेंगे.
इन्हें दिया गया अल्टीमेटम : बुद्धा इन होटल के प्रबंधक संतोष झा, मोकामा के विधायक अनंत सिंह, कदमकुआं के समादार पथ के जय कुमार प्रसाद, शाहगंज के दरगाह घेरा के सैयद नहाल, बाजार समिति रोड के राजेश कुमार व डॉ राजमणि प्रसाद, श्रीकृष्णापुरी के भूखंड संख्या एम-2/8 के रमेश प्रसाद, सैदपुर के भूस्वामी व बिल्डर निशांत बिल्डिंग प्रालि, आरएमएस कॉलोनी के पंकज कुमार सिंह, इस्ट बोरिंग कैनाल रोड के रानी सिंह व श्याम मंदिर रोड संख्या-13बी राजेंद्र नगर के संजय श्रीवास्तव को नोटिस भेजा गया है. उधर, बोरिंग रोड के एएन पथ स्थित ओम उषा विला अपार्टमेंट व श्रीकृष्णापुरी के सहदेव महतो मार्ग स्थित सांभवी सेल्डर लिमिटेड के अपार्टमेंट के बिल्डरों को नगर आयुक्त ने 30 दिनों के भीतर नक्शा में किये गये विचलन को तोड़ने का आदेश दिया है. इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर के नक्शे का नवीनीकरण कराने का आदेश दिया गया है.