कोहरे का असर : ट्रेनों का परिचालन बाधित, यात्री परेशान
पटना : कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली, पंजाब, मुंबई और बेंगलुरु से पटना आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से जंकशन पहुंच रही हैं. घंटों विलंब होने के कारण शनिवार को दिल्ली से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति और नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. वहीं, शनिवार को जंकशन पहुंचनेवाली संपूर्ण क्रांति […]
पटना : कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली, पंजाब, मुंबई और बेंगलुरु से पटना आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से जंकशन पहुंच रही हैं. घंटों विलंब होने के कारण शनिवार को दिल्ली से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति और नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. वहीं, शनिवार को जंकशन पहुंचनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 20 घंटे विलंब से पहुंची.
हालांकि, शनिवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 5:35 बजे रवाना हुई. जबकि, गुरुवार को दिल्ली से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी और शुक्रवार को दिल्ली से खुली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को सात घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. ट्रेनों के लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रही है.
चार ट्रेनें रिशेड्यूल
ट्रेनों के विलंब परिचालन होने के कारण राजेंद्र नगर, जंकशन व पाटलिपुत्र जंकशन से खुलनेवाली ट्रेनें रिशेड्यूल की गयीं. इसमें राजधानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी, विक्रमशिला और संघमित्रा एक्सप्रेस शामिल हैं. हालांकि, शनिवार को खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति व मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से जंकशन से रवाना की गयीं.
विलंब से जंकशन पहुंचीं ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 17 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 20 घंटे
मगध एक्सप्रेस 13 घंटे
अमृतसर-हावाड़ा मेल 14 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स 11 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 20 घंटे
दिल्ली-हावड़ा राजधानी 11 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 7 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 4 घंटे
मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 4:30 घंटे