पटना : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टीमें जारी विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सपा नेताओं खासकर मुलायम सिंह यादव से अपील करतेहुए कहा है कि वोपार्टी के मुखिया के तौर पर भाई और बेटा अखिलेश यादव के साथ बातचीत कर मामले का समाधान करें.
पटना मेंएकसमाचार चैनल से खास बातचीतकरतेहुए राबड़ी देवी ने कहा कि परिवार में झगड़ा से कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में अगर भाजपा को हराना है तो सपा परिवार को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनाव लड़ने से सरकार नहीं बनेगी. अगर चुनाव में भाजपा को परास्त करना है तो एकजुट होकर चुनाव में मुकाबला करना होगा.
पूर्व मुख्यमंत्रीराबड़ीदेवी ने कहा कि परिवार के इस लड़ाई के पीछे बाहरी आदमी का हाथ है औरसपामुखिया मुलायम सिंह यादव को पहल कर मामले को हलनिकालनेका प्रयास करना चाहिये. उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातकर मामले को हल करने की अपील की थी.