लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने गौशाला में मनाया न्यू ईयर, बने कन्हैया, बजाई बांसुरी

पटना:राजद सुप्रीमो लालूप्रसादयादवकेबड़े बेटे एवंस्वास्थ्य मंत्रीतेजप्रतापयादव ने रविवार को अनोखे अंदाज में न्यू ईयर मनाया. साल के पहले दिन तेज प्रताप यादव भीड़ भाड़ से दूर अपने गायों के बीच नजर आए. तेज प्रताप सुबह स्नान और पूजा करने के बाद भगवान कृष्ण कारुप धारण कर अपने गोशाला में पहुंचे. फिरउन्होंने यहां पर अपने गायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 5:26 PM

पटना:राजद सुप्रीमो लालूप्रसादयादवकेबड़े बेटे एवंस्वास्थ्य मंत्रीतेजप्रतापयादव ने रविवार को अनोखे अंदाज में न्यू ईयर मनाया. साल के पहले दिन तेज प्रताप यादव भीड़ भाड़ से दूर अपने गायों के बीच नजर आए. तेज प्रताप सुबह स्नान और पूजा करने के बाद भगवान कृष्ण कारुप धारण कर अपने गोशाला में पहुंचे. फिरउन्होंने यहां पर अपने गायों को अपनी बांसुरी बजाकर मनोरंजन किया.

इस तरह न्यू ईयर मनाने के बारे में तेज प्रतापयादव ने कहा कि वृंदावन में एक पुजारी ने उन्हें ये सब गिफ्ट किया था और कहा था कि वो न्यू ईयर के दिन इसे पहनें. इसलिए उन्होंने इस तरह से न्यू ईयर मनाया. मालूमहो कि कुछ दिन पहले हीतेजप्रतापयादव मथुरा और वृंदावन से पटना लौटे हैं. वृंदावन में रहने के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि नोटबंदी की तरह गौ हत्या पर भी प्रतिबंध लगे.

Next Article

Exit mobile version