इस माह के अंत तक एम्स को मिलेगा नया डायरेक्टर

दिल्ली में इंटरव्यू प्रक्रिया हो गयी पूरी पटना : पटना एम्स के लिए नये डायरेक्टर की इंटरव्यू दिल्ली में प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इंटरव्यू के लिए पूरे देश से कई डॉक्टर शामिल हुए. पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ उमेश भदानी सहित कई अन्य डॉक्टर भी इंटरव्यू दे चुके हैं. इसमें चयनित डॉक्टर संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 7:10 AM
दिल्ली में इंटरव्यू प्रक्रिया हो गयी पूरी
पटना : पटना एम्स के लिए नये डायरेक्टर की इंटरव्यू दिल्ली में प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इंटरव्यू के लिए पूरे देश से कई डॉक्टर शामिल हुए. पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ उमेश भदानी सहित कई अन्य डॉक्टर भी इंटरव्यू दे चुके हैं.
इसमें चयनित डॉक्टर संस्थान के डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. अस्पताल सूत्रों की मानें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डायरेक्टर का चयन कर लिया है, लेकिन अब तक नाम की घोषणा नहीं की गयी है. अधिकारियों की मानें तो जनवरी के अंत तक एम्स को नया डायरेक्टर मिल जायेगा. वर्तमान कार्यकारी डायरेक्टर डॉ गीतांजलि कार्य करती रहेंगी.
पटना के सात डॉक्टरों का हो चुका है इंटरव्यू : डायरेक्टर पद के लिए दस डॉक्टर बिहार के अलग-अलग संस्थानों से इंटरव्यू दे चुके हैं. इनमें डॉ बिनोद कुमार, डॉ प्रेम कुमार, डॉ उमेश भदानी, डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ हेमाली हैदी सिन्हा हैं. वहीं साधना शर्मा और डॉ रामजी सिंह भी इसमें हैं.
समस्याओं का पुलिंदा है : पटना एम्स के समय में ही स्थापित अधिकतर एम्स बहुत आगे निकल चुके हैं. इसकी स्थिति इतनी खराब है कि संस्थान में इमरजेंसी चालू नहीं हो पायी है. विभागों के लिए आधुनिक मशीनों की दरकार है. दूसरी बड़ी समस्या सरकारी लेटलतीफी है. चयन प्रक्रिया भी इसका उदाहरण है. क्योंकि, अगस्त में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू की थी, तब भी अब तक डायरेक्टर नहीं मिला था. यहां प्रोफेसर व ओपीडी में डॉक्टरों की भारी कमी है.

Next Article

Exit mobile version