रखरखाव के अभाव में वर्षों से सगुना मोड़ शताब्दी पार्क बंद
दानापुर : नववर्ष पर भी सगुना मोड़ स्थित शताब्दी पार्क को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया. कई माह से पार्क की साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पार्क के मुख्य द्वार पर ताला जकड़ा हुआ है. इससे पार्क के अंदर कोई नहीं जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया […]
दानापुर : नववर्ष पर भी सगुना मोड़ स्थित शताब्दी पार्क को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया. कई माह से पार्क की साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पार्क के मुख्य द्वार पर ताला जकड़ा हुआ है. इससे पार्क के अंदर कोई नहीं जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क के उद्घाटन के बाद छह -सात माह तक गेट खुला था . लोगों पार्क का आनंद लिया था. बाद में विभाग द्वारा पार्क में ताला लगा दिया गया. इसके बाद गेट पर गार्ड तैनात कर दिया गया. लोगों ने बताया कि नगर का एकमात्र पार्क होने के बाद भी नववर्ष पर भी पार्क का ताला नहीं खोला गया.
इस संबंध में एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि इसकी देखरेख स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा की जाती है. मालूम हो कि बिहार की स्थापना के 100 वें वर्ष पर सगुना मोड़ पर बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा शताब्दी स्मारक पार्क का निर्माण कराया गया. पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 अक्तूबर, 2011 को किया था.