36 नामजद और दो सौ अज्ञात पर एफआइआर
मामला टेंपोचालक की िपटाई के बाद हंगामा का राइफल छीनने समेत कई गंभीर आरोप लगाये गये मसौढ़ी : बीते शनिवार को टेंपोचालक का पुलिस के साथ किये गये दुर्व्यवहार व सड़क जाम करने के मामले में पुनपुन पुलिस रविवार को 36 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है .पुलिस ने राइफल […]
मामला टेंपोचालक की िपटाई के बाद हंगामा का
राइफल छीनने समेत कई गंभीर आरोप लगाये गये
मसौढ़ी : बीते शनिवार को टेंपोचालक का पुलिस के साथ किये गये दुर्व्यवहार व सड़क जाम करने के मामले में पुनपुन पुलिस रविवार को 36 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है .पुलिस ने राइफल छीनने का प्रयास समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर शाम टेंपोचालक सह थाना के पकड़ी निवासी संजन प्रसाद द्वारा शराब के नशे में अश्लील गाना बजाने को लेकर पुलिस से उलझ जाने के बाद पुलिस द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी थी. इसके विरोध टेंपोचालक के समर्थकों ने शनिवार को पटना-गया एनएच 83 को जाम कर उपद्रव मचाया था .बाद में पुलिस ने किसी तरह जाम को समाप्त कराया था .इधर, इसी मामले में पुनपुन पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया है
थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि पुनपुन के बलिराम कुमार ,कन्हाई यादव व रमेश कुमार समेत 36 ज्ञात व 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस के साथ दुर्व्यवहार ,गाली -गलौज ,राइफल छीनने का प्रयास व सड़क पर आगजनी कर मार्ग को अवरुद्ध करने का मामला दर्ज किया गया है