गांधी मैदान सर्किल में जाम से रेंगती रहीं गाड़ियां

पटना : गांधी मैदान सर्किल में रविवार को दोपहर बाद जाम जैसी स्थिति रही. गाड़ियां घंटों रेंगती रही. गांधी मैदान टेंट सिटी में उमड़ी शहरवासियों की भीड़ के कारण इनर फ्लैंक बंद कर दिया गया था. जिसके कारण आउटर फ्लैंक पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था. हालांकि गांधी मैदान सर्किल में प्रशासन ने शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 7:15 AM
पटना : गांधी मैदान सर्किल में रविवार को दोपहर बाद जाम जैसी स्थिति रही. गाड़ियां घंटों रेंगती रही. गांधी मैदान टेंट सिटी में उमड़ी शहरवासियों की भीड़ के कारण इनर फ्लैंक बंद कर दिया गया था.
जिसके कारण आउटर फ्लैंक पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था. हालांकि गांधी मैदान सर्किल में प्रशासन ने शनिवार से नो इंट्री लगा दी थी. लेकिन नये साल के देखते हुए गाड़ियों को आने जाने की इजाजत दी जा रही थी. जाम मुख्य रूप से कारगिल चौक से राम गुलाम चौक तक रहा. अशोक राजपथ, बारीपथ और गांधी मैदान सर्किल वन-वे के चलते इस दूरी में वाहनों का दबाव अधिक रहा. दोपहर बाद लोग वाहनों से सैर सपाटा करने निकले लोगों को एक्जीबिशन रोड पर भी परेशानी झेलनी पड़ी. देर शाम वीआइपी मूवमेंट के कारण लोगों की परेशानी में और इजाफा हुआ.
इको पार्क एरिया में नो इंट्री : नये साल पर पार्कों में भीड़भाड़ को देखते हुए इको पार्क एरिया में रविवार सुबह से नो इंट्र लगा दी गयी थी. सचिवालय मोड़ से इको पार्क के रास्ते पटना जू तक गाड़ियों को इंट्री नहीं दी गयी. बेली रोड से गाड़ियों को इको पार्क की तरफ इंट्री नहीं दी जा रही थी. वहीं, विधानसभा की तरफ से पार्क की ओर जाने वाली सड़क को भी ब्लॉक कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version