बांसुरी बजा तेज प्रताप ने मनाया नववर्ष
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनोखे रूप में नववर्ष मनाया. उन्होंने अपने आवास से दूर गोशाला में कृष्ण का रूप धारण कर गायों के बीच बांसुरी बजाया. हवाई चप्पल, धोती, कुर्ता, त्रिपुंड चंदन के साथ सॉल और माथे पर पगड़ी में मोर […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनोखे रूप में नववर्ष मनाया. उन्होंने अपने आवास से दूर गोशाला में कृष्ण का रूप धारण कर गायों के बीच बांसुरी बजाया. हवाई चप्पल, धोती, कुर्ता, त्रिपुंड चंदन के साथ सॉल और माथे पर पगड़ी में मोर का पंख लगाकर बांसुरी बजाते हुए उन्होंने फोटोग्राफरों को अपनी तस्वीर भी लेनी दी.
तेज प्रताप के मित्रों के अनुसार हाल ही में वह वृंदावन से लौटे हैं. वृंदावन में उन्हें वहां के संतों ने पगड़ी, चंदन, बांसुरी समेत अन्य सामान गिफ्ट दिया है.
साथ ही उन्हें इसे धारण कर गायों के बीच बांसुरी बजाने का सुझाव दिया है. तेज प्रताप ने संतों के कहे अनुसार नववर्ष पर वृंदावन में मिले परिधान धारण कर गायों के बीच बांसुरी बजाया. वहीं, इसके पूर्व लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने लालू प्रसाद के साथ-साथ तेज प्रताप को भी नववर्ष की बधाई दी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नववर्ष के माैके पर दिल्ली में हैं.