PM ने सभी की हसरतों पर पानी फेर दिया : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बड़ी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में देश के सवा सौ करोड़ जनता की आवाज बन कर बेनामी संपत्ति पर प्रहार करते. लेकिन, पीएम ने सभी की हसरतों पर पानी फेर दिया. लोगों के उम्मीदों पर पीएम खरे नही उतर पाये हैं.आम लोग […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बड़ी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में देश के सवा सौ करोड़ जनता की आवाज बन कर बेनामी संपत्ति पर प्रहार करते. लेकिन, पीएम ने सभी की हसरतों पर पानी फेर दिया. लोगों के उम्मीदों पर पीएम खरे नही उतर पाये हैं.आम लोग परेशान थे फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन किया और आज भी इस फैसले के साथ हैं, लेकिन इस नोटबंदी के बाद देश को क्या फायदा हुआ ये सब जानना चाहते हैं. श्री सिंह ने कहा कि देश के पहले नेता हैं नीतीश कुमार जिन्होने नोटबंदी का समर्थन किया था. उन्होने ही पहल की थी कि पीएम को अब बेनामी संपति पर हमला करना चाहिए. लेकिन पीएम ने अपने पूरे भाषण में बेनामी शब्द का जिक्र तक नही किया.
उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को पीएम से पूछ कर बताना चाहिए आठ नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक कितना कालाधन देश के खाते में आया. देश की जनता को इंतजार था कि पीएम अपने भाषण में कालाधन का जिक्र करेंगे और बतायेंगें कि नोटबंदी के बाद कालाधन कितना आया. कल के भाषण में पीएम ने सिर्फ फिलॉसफी दी है फैक्ट्स पर नही गये. श्री सिंह ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि कालाधन रखने वालों पर प्रहार होगा.