नववर्ष प्रकाश पर्व के साथ हरिमंदिर साहिब से टेंट सिटी तक उमड़े श्रद्धालु

साल का पहला दिन और रविवार. 350वें प्रकाश पर्व का आगाज. पटना साहिब में श्री हरिमंदिर साहिब से लेकर गांधी मैदान में बनी टेंट सिटी तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों जगहों पर लोगाें को अपनी बारी के लिए डेढ़ से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. टेंट िसटी में अंदर एक वैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 7:52 AM
साल का पहला दिन और रविवार. 350वें प्रकाश पर्व का आगाज. पटना साहिब में श्री हरिमंदिर साहिब से लेकर
गांधी मैदान में बनी टेंट सिटी तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों जगहों पर लोगाें को अपनी बारी के लिए डेढ़ से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. टेंट िसटी में अंदर एक वैन में रखे गुरु गोबिंद सिंह के अस्त्र-शस्त्र व चोला और हरिमंदिर साहिब की अनुकृति आकर्षण के केंद्र थे. दरबार हॉल में भजन-कीर्तन कार्यक्रम में रात तक श्रद्धालु जमे रहे.
मत्था टेका, लंगर सेवा भी कीमुख्यमंत्री बोले ‘जी आया नूं’
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री को सिरोपा व अंगवस्त्र भेंट किया गया.सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के बीच नववर्ष की शुभकामना देते हुए बोले- ‘जी आया नूं’. उन्होंने वहां बने दरबार में मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की.
पांत में बैठे लोगों को भोजन परोसा. मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में बने वीवीआइपी व वीआइपी लाउंज और वेटिंग रूम का भी मुआयना किया. इसके बाद सीएम ने एसके मेमोरियल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा. उन्होंने कलाकारों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इससे पहले हरिमंदिर साहिब में उन्होंने मत्था टेका. उन्होंने तेग बहादुर सराय व कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version