नीतीश से अधिक धनवान हैं लालू के दोनों बेटे
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अमीर उनके कई मंत्री हैं. मुख्यमंत्री के पास कुल 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें दिल्ली में 1000 वर्गफुट में बने एक फ्लैट, जिसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये है, के अलावा 10 गायें और पांच बछड़े हैं. राज्य सरकार ने लगातार छठी बार मुख्यमंत्री […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 2, 2017 7:53 AM
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अमीर उनके कई मंत्री हैं. मुख्यमंत्री के पास कुल 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें दिल्ली में 1000 वर्गफुट में बने एक फ्लैट, जिसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये है, के अलावा 10 गायें और पांच बछड़े हैं. राज्य सरकार ने लगातार छठी बार मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संपत्ति सार्वजनिक की है.
2010 में जब नीतीश कुमार ने तीसरी बार सरकार का कामकाज संभाला था, तो उन्होंने अपनी और अपने मंत्रियों की संपत्ति को प्रत्येक वर्ष आॅनलाइन जारी करने की घोषणा की थी. 23 दिसंबर, 2016 को जारी दस्तावेज के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास 42566 रुपये नकद हैं. यह पिछले साल की तुलना में यह करीब दो हजार रुपये अधिक है. उनके तीन बैंक खातों में लगभग 78 हजार रुपये जमा हैं. उनके पास दो गाड़ियां (एक इको स्पोर्ट्स और एक हुंडइ की आइ 10 कार) हैं.
सीएम नीतीश के इकलौते बेटे के पास एक करोड़ 11 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के इकलौते बेटे के पास एक करोड़ 11 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. मुख्यमंत्री के नाम पर न तो कहीं खेतिहर जमीन है और न ही पटना में उनके नाम कोई आवासीय भूखंड है. मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा राज्य सरकार की सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है.
व्यक्तिगत तौर पर आकलन करने पर मुख्यमंत्री से अधिक संपत्ति उनके मंत्रियों के पास दिखती है. मंत्रिपरिषद में सबसे अधिक संपत्ति वाले सहकारिता मंत्री आलोक मेहता हैं. उनके पास 6.36 करोड़ की कुल संपत्ति है. वहीं, परिवहन मंत्री चंद्रिका राय 6.20 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जल संसाधन मंत्री करीब साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
चंद्रिका राय के पास सबसे अधिक नकद
चंद्रिका राय के पास सबसे अधिक नकद है. उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह नकदी के मामले में मुख्यमंत्री से पीछे हैं, लेकिन चल-अचल संपत्ति में सीएम से वह आगे हैं. उनके पास छह लाख 70 हजार रुपये के जेवरात हैं. उनके पास 80 हजार रुपये का रिवाॅल्वर और 17 हजार की राइफल भी है.
तेजस्वी से तेज प्रताप अमीर
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वह पांचवें स्थान पर हैं. 2015-16 में उन्होंने 92 हजार 991 रुपये आयकर के रूप में जमा किये हैं. इनके छह बैंक खातों में करीब 16 लाख रुपये जमा हैं. तेजस्वी से धनवान उनके बड़े भाई व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव हैं. उनके पास तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वह एक बीएमडब्लयू कार और 15 लाख की मोटरसाइकिल के मालिक हैं.
मुख्यमंत्री की खुद की संपत्ति दो लाख व बेटे की 13 लाख कम हुई
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति पिछले साल की तुलना में दो लाख कम हो गयी है, जबकि बेटे निशांत की संपत्ति में 13 लाख रुपये की कमी आयी है. 31 दिसंबर, 2015 को मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति 58 लाख रुपये की रही थी. इस बार 46 लाख रुपये की है. इसी प्रकार निशांत की संपत्ति 2015 में एक करोड़ 24 लाख रुपये की रही थी. इस बार के दस्तावेज बताते हैं कि उनके नाम संपत्ति की कीमत एक करोड़ 11 लाख रुपये रह गयी है.
खास बात यह कि मुख्यमंत्री से अधिक उनके बेटे निशांत के पास चल-अचल संपत्ति है. मुख्यमंत्री के नाम सिर्फ दिल्ली में एक फ्लैट है, जिसकी मौजूदा कीमत 40 लाख रुपये है. उनके नाम कहीं खेतिहर जमीन नहीं है. मुख्यमंत्री के पुत्र के पास उनकी पुश्तैनी जमीन और कंकड़बाग के जगनपुरा इलाके में 2524 वर्गफुट जमीन है.
मुख्यमंत्री के नाम तीन बैंक खातों में 78 हजार रुपये जमा हैं, जिनमें एसबीआइ की पटना सचिवालय ब्रांच में 61,226 और एसबीआइ की संसद भवन शाखा में 2614.14 रुपये और पंजाब नेशनल बैंक, पटना की बोरिंग रोड ब्रांच में 14,133 रुपये जमा हैं. मुख्यमंत्री के पास सोने की दो अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी में मोती है. इसकी कुल कीमत करीब 43 हजार सात सौ रुपये है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास 10 गायं, पांच बछड़े, एक लैपटाप, एक कंप्यूटर, एक एयर कंडिशन एक एयरकूलर, ट्रेड मिल, वाशिंग मशीन और माइक्रो ओवन है. बेटे के नाम करीब 32 लाख की खेतिहर और आवासीय जमीन है, जो पुश्तैनी संपत्ति के रूप में प्राप्त हुई है. बेटे निशांत के नाम पटना में एसबीआइ की एसके पुरी ब्रांच में 59.49 लाख का फिक्स डिपोजिट है.