प्रकाश पर्व के लिए अलग से केंद्र ने नहीं दिये थे 100 करोड़

नांदेड़ साहेब के तर्ज पर केंद्र सरकार ने नहीं दी राज्य को कोई मदद पटना : सिख समुदाय के गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व समारोह का आयोजन बिहार सरकार अपने स्तर पर कर रही है. इस व्यापक समारोह में सैकड़ों करोड़ रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:12 AM
नांदेड़ साहेब के तर्ज पर केंद्र सरकार ने नहीं दी राज्य को कोई मदद
पटना : सिख समुदाय के गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व समारोह का आयोजन बिहार सरकार अपने स्तर पर कर रही है.
इस व्यापक समारोह में सैकड़ों करोड़ रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इस समारोह के आयोजन के लिए विशेष तौर पर अब तक कोई फंड नहीं आया है. केंद्र ने वर्ष 2015 में इस समारोह की शुरुआत में करीब 100 करोड़ रुपये दिये थे, लेकिन यह राशि प्रकाश पर्व के नाम पर नहीं थी. बल्कि, कई स्तर पर चल रही योजनाओं के लिए थी. इसमें इससे जुड़ी कई योजनाओं के रुपये शामिल थे. प्रकाश पर्व के आयोजन या इसमें होने वाली तमाम विशेष व्यवस्थाओं के लिए पर्यटन विभाग के पास किसी तरह का कोई आ‌वंटन अलग से नहीं दिया गया है. स्थिति यह है कि पर्यटन विभाग की योजनाओं के लिए केंद्र ने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए अलग से कोई आवंटन नहीं जारी किया है.
इससे पहले महाराष्ट्र स्थित नांदेड़ साहेब में आयोजित हुए गुरु पर्व के लिए केंद्र ने जिस तरह की मदद की थी, वैसी कोई मदद राज्य को नहीं मिली है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि प्रकाशोत्सव पर हुए खर्च के अनुपात में राशि नहीं मिली है. इस आयोजन के लिए राज्य सरकार नेे केंद्र सरकार से नांदेड़ में हुए महोत्सव के लिए मिले खर्च के तर्ज पर मदद की मांग की थी. आयोजन के लिए राज्य सरकार ने विभाग के स्तर पर बड़ी राशि खर्च की है.
पटना : गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम पांच जनवरी को पटना पहुंचेंगे. वह दो घंटे चालीस मिनट तक पटना में रहेंगे. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होने की जानकारी है. प्रधानमंत्री के आगमन और उनके यहां के कार्यक्रमों में शामिल होने की अंतिम सूचना के लिए अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश का इंतजार है.
सूत्रों के मुताबिक पीएम के साथ मंच साझा करने वालों में कम ही लोग होंगे. उसमें बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, सीएम नीतीश कुमार, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन होंगे. अन्य लोगों के मंच साझा के लिए पीएमओ से यदि पत्र आयेगा तो ही इसमें फेरबदल किया जा सकता है. फिलहाल प्रोटोकॉल के अनुसार इन्हीं लोगों को पीएम के साथ बैठने का इंतजाम किया जायेगा. पीएम के पटना आगमन की प्रशासनिक तैयारी हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार पीएम पटना में कुल दो घंटे 40 मिनट तक रहेंगे. पीएमओ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वह पांच जनवरी को 11.55 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और 12.15 बजे गांधी मैदान आयेंगे. समारोह को वह एक बजे से 1.20 बजे तक संबोधित करेंगे. 1.30 बजे दिन का भोजन व गांधी मैदान में ही करेंगे. प्रमुख लोगों से मुलाकात के बाद 2.35 बजे पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पटना में प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान में एसपीजी की टीम ने टेंट परिसर का मुआयना किया. दूसरी ओर राजधानी की सड़कों के किनारे उनके कारकेड को लेकर बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है. जगह-जगह पर सड़क किनारे बांस-बल्ले गिरा दिये गये हैं और कुछ एक जगहों पर काम भी शुरू हो गयी है. बैरिकेडिंग का काम एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक सड़क के दोनों किनारे किया जायेगा. सड़क के डिवाइडरों का रंगरोगन भी शुरू कर दिया गया है. हर जगह को सुंदर बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक टीम बनायी गयी है, जो सारे काम की मुआयना करेगी.

Next Article

Exit mobile version