आरबीआइ से निराश लौटे नोट बदलने पहुंचे लोग
एनआरआइ व प्रवासियों के ही बदले जायेंगे नोट पटना : रिजर्व बैंक में सोमवार को पुराने नोट बदलने आये दो सौ से अधिक लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इसमें कई ऐसे लोग थे, जो दूसरे जिले से आये थे. नोट बदलने के लिए लाेग सुबह आठ बजे से ही लाइन में लगे थे, लेकिन […]
एनआरआइ व प्रवासियों के ही बदले जायेंगे नोट
पटना : रिजर्व बैंक में सोमवार को पुराने नोट बदलने आये दो सौ से अधिक लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इसमें कई ऐसे लोग थे, जो दूसरे जिले से आये थे. नोट बदलने के लिए लाेग सुबह आठ बजे से ही लाइन में लगे थे, लेकिन 11 बजे तक उन्हें यह नहीं बताया गया कि नोट बदले जायेंगे या नहीं.
अधिकारियों से संपर्क करने पर पता चला कि अब यहां नोट नहीं बदले जायेंगे. कब बदला जायेगा यह भी नहीं बताया, इसके बाद लोग निराश होकर लौट गये. अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए 500 का नोट बदलने आये शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि तीन घंटे कतार में लगने के बाद पुराने नोट नहीं बदलने की जानकारी मिली. जहानाबाद से आयी राधा देवी ने बताया कि कोई सही जवाब नहीं दे रहा कि कब से पुराने नोट बदले जायेंगे.
खगौल से आयी बाल केसरी ने बताया कि आंख का इलाज कराने के लिए पैसा रखा था. बेटा-बहू को बार-बार कहते थक गयी, लेकिन वह नोट नहीं बदलवा सकी. रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि अब एनआरआइ और नोटबंदी शुरू हाेने से पहले शहर से बाहर रहनेवाले लोगों के नोट ही बदले जायेंगे. इसके लिए उन्हें प्रमाण भी देना होगा. आम लोग रिजर्व बैंक में पुराने नोट नहीं बदल सकेंगे. बताया गया कि रिजर्व बैंक से इस संबंध में नयी गाइडलाइन जारी हो सकती है. वहीं, सार्वजनिक व निजी बैंकों में सोमवार को वेतन निकालने वालों की भीड़ कम दिखी. वैसे बैंकों में पेंशन निकालने वालों की संख्या ठीक-ठाक थी.
पटना. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि नोटबंदी और बार-बार पेट्रोलियम की कीमत में वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. नोटबंदी के बाद आम लोगों के बैंक की लाइनों में खड़ा रहना प्रताड़ना से कम नहीं है. उन्होंने कहा है कि बैंकों की कतार में मरने वाले के प्रति सहानुभूति से परहेज करने वाले पीएम मोदी नोटबंदी को देशभक्ति से जोड़ कर देशवासियों को ज्ञान बांट रहे हैं.
भाकपा करेगी आंदोलन : भाकपा की हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बिहार इकाई नोटबंदी के खिलाफ, लोकतंत्र को बचाने व गांधी के शहादत दिवस पर आंदोलन करेगी. पार्टी का आंदोलन तीन से 10 जनवरी, 25 व 26 जनवरी व 30 जनवरी को होगा. पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.