हार्ट अटैक से बुजुर्ग पंजाबी महिला संगत की मौत

पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान यानी आइजीआइसी में हार्ट अटैक से बुजुर्ग महिला पंजाबी संगत अमृत कौर की मौत हो गयी. तरण तारण जिले की रहनेवाली अमृत कौर की उम्र 80 साल थी. उन्हें कंगन घाट पर अटैक आया था. इसके बाद उन्हें आइजीआइसी में भरती कराया गया था. निदेशक एसएस चटर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:18 AM
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान यानी आइजीआइसी में हार्ट अटैक से बुजुर्ग महिला पंजाबी संगत अमृत कौर की मौत हो गयी. तरण तारण जिले की रहनेवाली अमृत कौर की उम्र 80 साल थी. उन्हें कंगन घाट पर अटैक आया था. इसके बाद उन्हें आइजीआइसी में भरती कराया गया था.
निदेशक एसएस चटर्जी ने बताया कि उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बाद में उनका गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर उनके परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे. यह पटना में दिल की बीमारी से तीसरी संगत की मौत की घटना है.

Next Article

Exit mobile version