भीड़ उमड़ी, तो निजी वाहनों को नहीं मिलेगी इंट्री
प्रकाश पर्व. गांधी मैदान आउटर सर्किल और अंटा घाट से गायघाट तक िनजी वाहनों के परिचालन की इजाजत पटना : प्रकाशपर्व का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो गुरुवार को संपन्न होगा. इस दौरान गांधी मैदान और अशोक राजपथ पर बदले ट्रैफिक प्लान के अनुसार निजी वाहनों का परिचालन होगा. ऑटोरिक्शा और […]
प्रकाश पर्व. गांधी मैदान आउटर सर्किल और अंटा घाट से गायघाट तक िनजी वाहनों के परिचालन की इजाजत
पटना : प्रकाशपर्व का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो गुरुवार को संपन्न होगा. इस दौरान गांधी मैदान और अशोक राजपथ पर बदले ट्रैफिक प्लान के अनुसार निजी वाहनों का परिचालन होगा. ऑटोरिक्शा और अन्य व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक रहेगी.
मंगलवार से गांधी मैदान के आउटर सर्किल में सिर्फ निजी वाहनों के परिचालन की इजाजत होगी. ये वाहन घड़ी की सूई की दिशा में घूमेंगी. अगर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी, तो यहां भी नो इंट्री लागू कर दिया जायेगा. हालांकि, श्रद्धालुओं के वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी. ट्रैफिक पुलिस ने दो ट्रैफिक प्लान बनाये हैं. प्लान ‘ए’ सामान्य स्थिति में लागू होगी, जबकि प्लान ‘बी’ भीड़ बढ़ने की स्थिति में लागू होगी.
वैकल्पिक यातायात सुविधा को ले डीएम को पत्र लिखा : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रकाश पर्व के दौरान वैकल्पिक यातायात सुविधा देने के लिए डीएम व स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र लिखा है.
ताकि राज्य के सबसे दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में जीवन रक्षक दवा की सप्लाइ पर असर नहीं पड़े. एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने बताया कि साेमवार को डीएम व स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र लिखकर कम से कम टेम्पो का परिचालन मछुआटोली की ओर से गोविंद मित्रा रोड में आने की सुविधा दी जाये ताकि दवा मंडी में दवा की सप्लाइ बिना किसी रोक टोक का चल सके.
यहां तक चलेगा ऑटो
बेली रोड: बेली रोड में ऑटो और व्यावसायिक वाहनों के परिचालन की इजाजत इनकम टैक्स तक होगी. डाकबंगला की ओर बढ़ने नहीं दिया जायेगा.
स्टेशन रोड : यहां से कोई भी ऑटो गांधी मैदान के लिए नहीं चलेगा.
बोरिंग रोड : ऑटो का परिचालन राजापुर पुल तक होगा. पुल से ऑटो पुन: बोरिंग रोड की तरफ मुड़ जायेगी. गोलघर की तरफ ऑटो नहीं चलेगा.
दानापुर : दानापुर के ऑटो को भी राजापुर पुल पर रोक दिया जायेगा. फिर वापस जाना होगा.
यहां होगी पार्किंग
गांधी मैदान इलाका
निजी व श्रद्धालु के वाहन: बांस घाट पार्किंग स्थल और क्राइस्ट चर्च स्कूल
सरकारी और मीडिया के वाहन: एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर में
अशोक राजपथ पर : पटना कॉलेज मैदान में पार्किंग
पटना सिटी इलाका
सभी तरह के वाहन: बाइपास थाना पार्किंग में
गायघाट में: गायघाट पार्किंग में सभी तरह के वाहन
गुलजारबाग स्टेडियम: चार जनवरी को बंद रहेगा पार्किंग. अन्य दिन खुला रहेगा.भीड़-भाड़ और परेशानियों से बचने के लिए ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने शहरवासियों को इन रूटों को अपनाने की सलाह दी है.
पुरानी बाइपास : शहरवासी सीधे राजेंद्र नगर से पुरानी बाइपास पकड़ कर बाइपास थाना पहुंचे. यहां टेंट सिटी के पास गाड़ियों की पार्किंग करें. बाइपास थाना से चौक शिकारपुर तक ऑटो लें. फिर पैदल जाएं गुरुद्वारा.
नया बाइपास : सीधे मीठापुर से बाइपास थाना पहुंचे. टेंट सिटी के पास गाड़ी पार्क करें. थाना से चौक शिकारपुर तक ऑटो लें. फिर पैदल गुरुद्वारा पहुंचें.
अशोक राजपथ : अशोक राजपथ से सीधे गायघाट पहुंचें. यहां से बाइपास थाना टेंट सिटी पहुंचें. पार्किंग में गाड़ी खड़ा करें. यहां से चौक शिकारपुर तक ऑटो लें. फिर पैदल पहुंचे गुरुद्वारा.
तीन दिनों तक नहीं होगी शहर में मांस- मछली की बिक्री
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश देकर शहर में तीन दिनों तक मांस- मछली के बिक्री पर रोक लगाने को कहा है. आयुक्त ने मांस-मछली के अलावा कूटकूट को मंगलवार से गुरुवार तक किसी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं होगी.