बिहार : इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या होगी इतनी

पटना : इस बार हज यात्रा पर 9300 यात्री जायेंगे. बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने हज भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार से हज 2017 के लिए फाॅर्म भरने की शुरुआत करते हुए कहा कि उर्दू, हिंदी और अंगरेजी में फाॅर्म भरे जायेंगे. इस बार 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:24 AM
पटना : इस बार हज यात्रा पर 9300 यात्री जायेंगे. बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने हज भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार से हज 2017 के लिए फाॅर्म भरने की शुरुआत करते हुए कहा कि उर्दू, हिंदी और अंगरेजी में फाॅर्म भरे जायेंगे.
इस बार 24 जनवरी तक फाॅर्म भरे जायेंगे. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने पासपोर्ट बनाने के नियमों में सुधार कर दिया है. इसके कारण कम कागजातों पर ही पासपोर्ट बन जायेंगे. बिहार स्टेट हज कमेटी में फाॅर्म आ गये हैं. जिलों में भी फाॅर्म भेजे गये हैं.
300 रुपये लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
हजयात्रा पर जाने के लिए 300 रुपये शुल्क लगेगा. ऑनलाइन फॉर्म हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. पुरानी प्रक्रिया से फाॅर्म को भर कर जिला में अल्पसंख्यक पदाधिकारी के दफ्तर में या फिर स्टेट में हज भवन में जमा कराना होगा. 2017 के लिए उन्हीं आवेदकों के फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे, जिनके पास 24 जनवरी, 2017 या उससे पहले जारी किये गये पासपोर्ट होंगे. पासपोर्ट की वैधता अवधि 28 फरवरी, 2018 तक होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version