शारीरिक परीक्षा में पास 92 बेटियां बनेंगी अग्निवीर
बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए अभ्यर्थी अंतिम दिन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़ी.
लाइफ रिपोर्टर @दानापुर
बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए अभ्यर्थी अंतिम दिन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़ी.
बिहार व झारखंड राज्य के अग्निवीर महिला सेना पुलिस पद के लिए करीब 160 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. इसमें 92 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों की लंबी कूद, लाॅग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. भर्ती निदेशक ने बताया कि अंतिम दिन दानापुर भर्ती कार्यालय के तहत बिहार व झारखंड राज्य के अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट के दौरान महिला अभ्यर्थियों का सेना में शामिल होकर देश सेवा का जुनून और जज्बा देखने को मिला. फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाली महिला अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच सैनिक अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सकों द्वारा की जायेगी. महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर रैली स्थल पर पर्याप्त संख्या में सिविल महिला पुलिस को तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है