profilePicture

सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा, नोटबंदी के पीछे छिपे एजेंडे के बारे में लोगों को दें जानकारी

पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी के नेताओं को तीन महीने तक गांवों का दौरा कर नोटबंदी से हो रहे नुकसान व कठिनाई के बारे में आमजन को बताने के लिए कहा है. सदाकत आश्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 7:43 AM
पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी के नेताओं को तीन महीने तक गांवों का दौरा कर नोटबंदी से हो रहे नुकसान व कठिनाई के बारे में आमजन को बताने के लिए कहा है.

सदाकत आश्रम में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि नोटबंदी के पीछे छिपे भाजपा के एजेंडे की आम लोगों को जानकारी दें. डिजिटल करेंसी में सौ रुपये के नोट को बीस बार बदलने पर उसका मूल्य शून्य हो जायेगा, जबकि सौ रुपये की करेंसी को कई बार बदलने के बाद भी उसका मूल्य सौ रुपये ही होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार ने नरेंद्र मोदी के रथ को रोका. बिहार की महागंठबंधन सरकार ने अपने सात निश्चयों को प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि तीन माह में जो कार्यकर्ता अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा.

नियुक्त किये गये प्रभारी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने समन्वयकों को जिलों का प्रभार सौंपा है.

पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को छपरा, गोपालगंज व सिवान, विधायक रेकीबुद्दीन अहमद को अररिया, किशनगंज व कटिहार, पूर्व मंत्री अटुआ मुंडा को जमुई, बांका, मुंगेर व भागलपुर, विधायक जाकिर हुसैन शिकदार को पूर्णियां, मधेपुरा व सहरसा, दुल्लु अहमद को सुपौल, मधुबनी व दरभंगा, तरुण राय को जहानाबाद, गया, औरंगाबाद व अरवल, संतोष पाठक को आरा, रोहतास, कैमूर व बक्सर, शिवदयाल शर्मा को पूर्वी चंपारण का प्रभार मिला है.

Next Article

Exit mobile version