प्रकाश पर्व : शिविरों में 9658 मरीजों की ओपीडी में हुआ इलाज
पटना. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रकाश पर्व के अवसर पर टेंट सिटी में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मंगलवार तक 9658 श्रद्धालुओं का ओपीडी में, जबकि 177 मरीजों को भरती कर इलाज किया गया. जिला स्तर पर चिकित्सीय सेवाओं के निरंतर अनुश्रवण व आवश्यक व्यवस्था के निमित्त सिविल सर्जन कार्यालय, […]
पटना. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रकाश पर्व के अवसर पर टेंट सिटी में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मंगलवार तक 9658 श्रद्धालुओं का ओपीडी में, जबकि 177 मरीजों को भरती कर इलाज किया गया. जिला स्तर पर चिकित्सीय सेवाओं के निरंतर अनुश्रवण व आवश्यक व्यवस्था के निमित्त सिविल सर्जन कार्यालय, पटना में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
इसकी दूरभाष संख्या 0612-2249964 है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रकाश पर्व पर कुल 324 चिकित्सक, 537 पारा मेडिकल कर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी के रूप में तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गयी है. गांधी मैदान टेंट सिटी में दो, बाइपास टेंट सिटी में दो, गुरुद्वारा में एक व कंगन घाट में एक अस्थायी अस्पताल बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त 75 हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गयी है, जहां 24 घंटे चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.