आदेश के बाद भी निगम ने नहीं हटाया अतिक्रमण

पटना : प्रकाश पर्व की तमाम तैयारियों के बीच शहर के कई रास्तों से अब भी अतिक्रमण नहीं हटा है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह के निर्देश के बावजूद कई महत्वपूर्ण मार्ग अव्यवस्थित हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में कोई पुख्ता कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. निर्देश के एक सप्ताह बाद भी बोरिंग रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 7:47 AM
पटना : प्रकाश पर्व की तमाम तैयारियों के बीच शहर के कई रास्तों से अब भी अतिक्रमण नहीं हटा है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह के निर्देश के बावजूद कई महत्वपूर्ण मार्ग अव्यवस्थित हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में कोई पुख्ता कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. निर्देश के एक सप्ताह बाद भी बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, अनिसाबाद मोड़ से बाइपास की तरफ बेऊर मोड़ तक और इसके अलावा स्टेशन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक हर तरफ अतिक्रमण है. प्रकाश पर्व पर शहर की सूरत संवारने व लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से बचाने में नगर निगम की सुस्ती और कई जगहों पर दोबारा अतिक्रमण व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है.
अनिसाबाद मोड़ से बेऊर मोड़ तक दोनों किनारे पार्किंग : यहां सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण है. सड़क के किनारे दो लेन में ट्रक व बड़े वाहनों की कतार लगी रहती है. अतिक्रमण के कारण फुटपाथ भी नहीं दिखता. वाहनों की स्थायी कतार के कारण सड़क पर एक-दाे इंच तक बालू व मिट्टी जमी रहती है, इससे निगम के सफाई कर्मियों को झाडू लगाने में परेशानी होती है. निर्देश के बाद भी अंचल स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बोरिंग रोड पर नहीं हटा अतिक्रमण
निगम ने एक माह बीतने के बावजूद बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड से अतिक्रमण नहीं हटाया. हड़ताली चौराहा से लेकर राजापुर पुल तक बनी निगम की पार्किंग में स्थायी व अस्थायी दुकानदारों का कब्जा है. लोगों को अपना वाहन लगाने की जगह नहीं मिलती, लोग मजबूरन सड़क के किनारे गाड़ियां लगाते हैं और कई बार ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में वाहनों पर जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ बने फुटपाथ पर बेरोकटोक अस्थायी दुकानें लग रही हैं. प्राय: हर शाम इस क्षेत्र में जाम लगता है.
अतिक्रमण का स्थायी बसेरा है स्टेशन गोलंबर : सबसे खराब स्थिति स्टेशन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक की है. यहां फुटपाथ के अलावा कई जगहों पर सड़क के बीच में भी अस्थायी दुकानें लगी रहती हैं. फ्लाइओवर के निर्माण के कारण बीच का आधा भाग पहले से ही यातायात के लिए बंद है. लगभग तीन सौ मीटर तक लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत उठानी पड़ती है.
हटाया गया, लेकिन फिर लग जाता है अतिक्रमण
स्टेशन गोलंबर से जीपीओ तक 10 दिनों में दो बार अतिक्रमण हटाया गया है, लेकिन फिर से अतिक्रमण हो जाता है. बोरिंग रोड में जल्द ही अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया जायेगा. अनिसाबाद से पार्किंग को पुलिस को हटाना चाहिए.
विशाल आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version