आने वाले 48 घंटे में मौसम बदलेगा अपना रूख, कुछ ऐसा दिखेगा नजारा
पटना : राजधानी और आस-पास के क्षेत्र में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरेगा, लेकिन अधिकतम तापमान में फिर दो से तीन डिग्री तक तापमान में इजाफा होने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव के बाद भी पूरे दिन का मौसम मंगलवार […]
पटना : राजधानी और आस-पास के क्षेत्र में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरेगा, लेकिन अधिकतम तापमान में फिर दो से तीन डिग्री तक तापमान में इजाफा होने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव के बाद भी पूरे दिन का मौसम मंगलवार की अपेक्षा राहत देनेवाला ही रहेगा. मौसम केंद्र के अनुसार न्यूनतम पारा गिरने के कारण सुबह और शाम की ठंडक में थोड़ी और बढ़ोतरी होगी. वहीं, दूसरी तरफ अधिकतम तापमान बढ़ने और मौसम साफ रहने के कारण दिन में 12 बजे के बाद धूप खिल जायेगी. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सोमेंदु सेन गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं होगा.
कोहरा भी कम होगा
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को हवा की अधिकतम रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा की दर से रिकाॅर्ड की गयी, लेकिन अगले दो दिनों में हवा की गति और धीमी होगी.
सामान्य से तीन डिग्री कम रहा तापमान
मंगलवार को दिन में एक बजे के बाद आसमान साफ हुआ. दिन में एक बजे के बाद हल्की धूप खिली. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 19.5 डिग्री था.