पटना SSP ने इन वजहों से एक साथ किया 23 पुलिस अधिकारी व जवानों को सस्पेंड

पटना : 350वें प्रकाश पर्व पर पटना के गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाकों में तैनात 23 पुलिस अधिकारियों व जवानों की कर्तव्य में लापरवाही सामने आयी है. यह खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की देर रात औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 23 पुलिस अधिकारी और जवान ड्यूटी स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 7:49 AM
पटना : 350वें प्रकाश पर्व पर पटना के गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाकों में तैनात 23 पुलिस अधिकारियों व जवानों की कर्तव्य में लापरवाही सामने आयी है. यह खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की देर रात औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 23 पुलिस अधिकारी और जवान ड्यूटी स्थल से गायब मिले. कई ड्यूटी स्थल से कुछ दूरी पर कंबल तान कर सोये हुए थे. एसएसपी मनु महाराज ने सभी से इसका स्पष्टीकरण पूछा, लेकिन किसी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया.

इसके बाद उन्होंने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. ये सभी पुलिसकर्मी अन्य जिलों से प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा के लिए यहां बुलाये गये हैं. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि सुरक्षा में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसएसपी को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर नदारद हैं.

इसके बाद वह देर रात वहां पहुंचे और हर सेक्टर प्रभारियों, अस्थायी थाने के अध्यक्ष व मेजर को तलब किया. फिर उन्होंने हर गेट व गांधी मैदान के अंदर व बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की लिस्ट निकलवायी और सभी को एक जगह खड़ा होने का निर्देश दिया. वह हर जगह गये और इस दौरान 23 पुलिस अधिकारियों व जवानों की लापरवाही सामने आ गयी. एसएसपी ने जांच के दौरान पाया कि मोतिहारी जिला बल के एसआइ ललन उपाध्याय व रोहिंद मंडल और एएसआइ राजीव राम ड्यूटी पर अनुपस्थित थे. कटिहार जिला बल के सिपाही चंद्रदीप यादव व ललन कुमार भी गायब थे. लखीसराय जिला पुलिस बल के सिपाही धर्मेंद्र कुमार दास व रंजीत सिंह भी गायब मिले, जबकि लखीसराय जिला बल के सिपाही चंद्रभान पासवान व सुजीत कुमार यादव और महिला सिपाही चिंता देवी, बांका जिला प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत जवान धर्मेंद्र कुमार, पिंटू कुमार व मुकेश कुमार अपने-अपने ड्यूटी स्थल से कुछ दूरी पर जाकर कंबल तान कर सोते हुए पाये गये. एसएसपी को सामने देख कर इन सभी के होश उड़ गये. इसी प्रकार बांका जिला के प्रशिक्षण केंद्र के ही जवान प्रदीप लोहरा, राजेश कुमार, अमित गुंजन, रंजन कुमार, सुजीत कुमार, आजाद कुमार गौतम ड्यूटी स्थल से गायब थे. सीटीएस, नाथनगर में प्रशिक्षणरत महिला जवान श्वेता कुमारी व श्वेता भारती और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के एएसआइ श्याम किशोर व सिपाही अंजेश कुमार भी नदारद थे. एसएसपी ने इन सभी को निलंबित कर दिया.

पहले भी लापरवाही का मामला आ चुका है सामने
सुरक्षा को लेकर लापरवाही का यह मामला पहला नहीं है. हाल में ही एसएसपी मनु महाराज ने हरिमंदिर साहिब, अशोक राजपथ, ओल्ड बाइपास इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की थी. इस दौरान कांटी फैक्टरी मोड़ पर तीन जवान सोते हुए पाये गये थे और इन सभी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था. ये तीनों भी प्रकाश पर्व की सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये थे. इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम गार्ड कुंदन कुमार मालाकार की हत्या के बाद अगले दिन रात में एसएसपी शहर की सुरक्षा की जांच करते हुए कोतवाली थाने से पैदल ही पुलिस लाइन पहुंच गये, जहां जांच के क्रम में पाया था कि 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब हैं.

Next Article

Exit mobile version