आज राजधानी सहित दो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, आधा दर्जन ट्रेनों का समय बदला,पढ़ें

पटना : कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनों का परिचालन ठप है. रोजाना कुछ ट्रेनें रद्द और कुछ रिशिड्यूल हो रही हैं. मंगलवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा से पटना होते हुए देहरादून जानेवाली उपासना एक्सप्रेस रद्द की गयी. वहीं, बुधवार को टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस और दिल्ली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 9:02 AM

पटना : कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनों का परिचालन ठप है. रोजाना कुछ ट्रेनें रद्द और कुछ रिशिड्यूल हो रही हैं. मंगलवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा से पटना होते हुए देहरादून जानेवाली उपासना एक्सप्रेस रद्द की गयी. वहीं, बुधवार को टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस और दिल्ली से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी है. दिल्ली, हटिया, अहमदाबाद से मंगलवार को जंकशन आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं. इससे सात ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया.

राजधानी सहित दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, सात हुईं रिशेड्यूल

विलंब से पहुंचीं ट्रेनें
संपूर्णक्रांति 14 घंटे
राजधानी 15 घंटे
श्रमजीवी 16 घंटे
विक्रमशिला 31 घंटे
मगध 14 घंटे
पूर्वा एक्स 36 घंटे
तूफान एक्स 24 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 12 घंटे
अहमदाबाद एक्स 6 घंटे
जनसाधारण 9 घंटे

ये ट्रेनें रिशेड्यूल

अर्चना एक्सप्रेस शाम 4:35 बजे
श्रमजीवी एक्सप्रेस शाम 7:35 बजे
संपूर्णक्रांति एक्स सुबह 6:00 बजे
पटना-हटिया एक्स शाम 4:15 बजे
पटना-कोटा एक्स रात्रि 2:00 बजे
पटना-एर्णाकुलम एक्स 7:30 बजे

Next Article

Exit mobile version